Advertisement

सुशांत के पिता की FIR के बाद रिया के घर पहुंची उनकी वकील, ढाई घंटे बाद रवाना

सुशांत के पिता ने बताया कि जब सुशांत इस बात पर राजी नहीं हुआ तो वह उसकी सारी जूलरी, पैसा, क्रेडिट कार्ड, जरूरी कागजात, लैपटॉप और मेडिकल रिपोर्ट्स लेकर अपने घर चली गई.

रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज कराए जाने की खबर सामने आने के बाद रिया की लॉयर उनके घर पहुंचीं. रिया की वकील आनंदिनी फर्नांडिस तकरीबन ढाई घंटे तक उनके घर पर रहकर उनसे बातचीत करती रहीं. रिया के घर लंबा वक्त गुजारने के बाद आनंदिनी वहां से रवाना हो गई हैं.

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया के खिलाफ FIR दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ तमाम संगीन आरोप लगाए हैं. सुशांत के पिता ने FIR में बताया कि उनका बेटा फिल्में छोड़कर केरल जाना चाहता था और वहां जाकर ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था. हालांकि रिया ने लगातार सुशांत को रोका था.

Advertisement

सुशांत के पिता ने बताया कि जब सुशांत इस बात पर राजी नहीं हुआ तो वह उसकी सारी ज्वैलरी, पैसा, क्रेडिट कार्ड, जरूरी कागजात, लैपटॉप और मेडिकल रिपोर्ट्स लेकर अपने घर चली गई. वहां जाकर उसने सुशांत का नंबर ब्लॉक कर दिया. सुशांत के पिता ने कहा कि अगर उनके बेटे को मानसिक समस्याएं हो रही थीं तो उसके परिवार को क्यों नहीं सूचित किया गया? जबकि इस बात की जानकारी सबसे पहले उसके परिवार को मिलनी चाहिए थी.

सुनील ग्रोवर ने किया सोशल मीडिया से ब्रेक का ऐलान, लेकिन ये है बड़ा ट्विस्ट

सुशांत केस: करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के CEO अपूर्व मेहता से पूछता

'मैं ही बनूंगी फिल्म की एक्ट्रेस'

इतना ही नहीं FIR में सुशांत के पिता ने ये भी लिखा है कि रिया सुशांत को कोई भी फिल्म साइन नहीं करने दे रही थी. जब भी कोई प्रपोजल आता था तो वह इस बात का दबाव बनाया करती थी कि सुशांत ये शर्त रखे कि वह फिल्म तभी करेगा जब रिया उसमें लीड एक्ट्रेस होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement