Advertisement

पिता सुपरस्टार, बहन नेशनल अवॉर्ड विनर, फिर भी एक्टिंग से क्यों दूर रहीं रिया कपूर

सभी के मन में सवाल उठता है कि आखिर अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर फिल्मों में अभी तक क्यों नजर नहीं आई हैं? उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं इसकी वजह.

अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

बॉलीवुड में कपूर परिवार के लोगों को आखिर कौन नहीं जानता. जी नहीं, हम करीना कपूर नहीं बल्कि सोनम कपूर के परिवार की बात कर रहे हैं. बॉलीवुड में झक्कास काम कर पहचान बनाने वाले अनिल कपूर के परिवार के कई सदस्य फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उनके बड़े भाई बोनी कपूर फेमस फिल्म प्रोड्यूसर हैं तो उनके छोटे भाई संजय कपूर भी 90s के फेमस एक्टर रह चुके हैं.

Advertisement

इसके अलावा अनिल के भतीजे अर्जुन कपूर संग उनके खुद के बच्चे सोनम कपूर और हर्षवर्धन कपूर भी बॉलीवुड में बतौर एक्टर काम कर रहे हैं. ऐसे में सभी के मन में सवाल उठता है कि आखिर अनिल की छोटी बेटी रिया कपूर फिल्मों में अभी तक क्यों नजर नहीं आई हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि रिया कपूर के बतौर एक्ट्रेस फिल्मों में काम ना करने का कारण भी उनके पिता अनिल कपूर ही हैं. रिया के जन्मदिन पर बता रहे हैं इसकी वजह.

करण जौहर को बताई थी वजह

रिया ने करण जौहर के शो पर इस बारे में बात करते हुए बताया था. उन्होंने कहा था कि कैसे अनिल कपूर को इस बात की चिंता थी कि रिया, हीरोइन सोनम की बहन के रूप में ही बंधकर रह जाएंगी या फिर अपना अलग नाम नहीं कमा पाएंगी. इसके बाद उन्होंने बताया कि जब उन्हें फिल्म वेक अप सिड के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर की नौकरी मिली थी तो उन्हें समझ आया था कि वो एक्ट्रेस बनने के लिए तैयार नहीं हैं क्योंकि वे कंट्रोल फ्रीक हैं.

Advertisement

Coronavirus ALERT: ऋतिक रोशन ने पहने ग्लव्स, अनुपम ने किया नमस्ते

पाक डायरेक्टर ने लाइव शो में महिला को दी गालियां, माहिरा खान ने जमकर लताड़ा

रिया ने कहा था, 'नहीं, मैं इतने बड़े प्रोसेस के बीच में नहीं आ सकती और नहीं कह सकती कि जो करना है वो मेरे साथ करो. मैं ये सब हैंडल नहीं कर सकती मैं फ्रीक हूं.' रिया ने इसके अलावा ये भी बताया था कि उनके पिता अनिल कपूर ने उनके लुक्स के बारे में भी कुछ बातें कहीं थीं, जो सोनम को पसंद नहीं आई थीं. हालांकि रिया ने पिता अनिल का शो पर बचाव किया था.

बता दें कि रिया कपूर भले ही एक्ट्रेस नहीं बनीं लेकिन वे फिल्म प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने आयशा और वीरे दी वेडिंग को प्रोड्यूस किया था. इसके अलावा वे बहन सोनम कपूर की स्टाइलिस्ट भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement