Advertisement

Jalebi: प्यार, शादी फिर तलाक, बोझिल है भट्ट की फिल्म का ट्रेलर

वरुण मित्र और रिया चक्रवर्ती स्टारर यह फिल्म एक अनूठी प्रेम कहानी है. यह एक ऐसी लड़की की प्रेम कहानी है जिसे पुरानी दिल्ली के एक लड़के से प्यार हो जाता है जिससे वह शादी भी कर लेती है लेकिन फिर उस लड़की को लड़के का कंसर्वेटिव नेचर ही उसके पैरों की बेड़ी महसूस होने लगता है.

फिल्म का पोस्टर फिल्म का पोस्टर
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

रोमांस एक ऐसा जॉनर है जो बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर अक्सर कामयाब रहता है. यही वजह है कि निर्माता-निर्देशक अलग-अलग तरह की लव स्टोरीज के साथ प्रयोग करते रहते हैं. ऐसी ही एक अलग कहानी है 'जलेबी'. फिल्म का ट्रेलर वीडियो विशेष फिल्म्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है.

इससे पहले 'इफ ओनली' में नजर आ चुके एक्टर वरुण मित्र और रिया चक्रवर्ती स्टारर यह फिल्म एक ऐसी लड़की की प्रेम कहानी है जो अपनी जिंदगी को बिंदास जीना चाहती है. उसे पुरानी दिल्ली के एक लड़के से प्यार हो जाता है जिससे वह शादी भी कर लेती है लेकिन फिर उस लड़की को लड़के का कंसर्वेटिव नेचर ही उसके पैरों की बेड़ी महसूस होने लगता है.

Advertisement

पुष्पदीप भारद्वाज के निर्देशन और मुकेश भट्ट के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी कौंसर मुनीर और पुष्पदीप ने लिखी है. स्टार कास्ट की बात करें तो रिया और वरुण दोनों ही बड़े स्टार्स नहीं हैं. रिया ने फिर भी मेरे डैड की मारुति, सोनाली केबल और हाफ गर्लफ्रेंड जैसी फिल्मों में काम किया है लेकिन वरुण के लिए यह उनके करियर की दूसरी फिल्म है जो उनके लिए जाहिर तौर पर काफी मायने रखेगी.

शुरू में फिल्म की रिलीज डेट 31 अगस्त रखी गई थी जिसे बाद में बदलकर 12 अक्टूबर कर दिया गया. 2 मिनट 25 सेकंड के फिल्म के ट्रेलर को इंटरनेट पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन क्या फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर ऐसी ही प्रतिक्रिया मिलेगी यह तो वक्त से साथ ही पता चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement