Advertisement

ऋचा चड्ढा को ये फिल्म करने का पछतावा, कहा- मेरा मिसयूज हुआ

एक इंटरव्यू के दौरान ऋचा ने अपने फिल्मी करियर और फिल्मों के बारे में विस्तार से बातें की.

ऋचा चड्ढा ऋचा चड्ढा
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

ऋचा चड्ढा को उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में गिना जाता है जिन्होंने खुद के बलबूते पर बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल किया है और अपने अभिनय से सभी को मुरीद बना लिया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर और फिल्मों के बारे में बातें की.

ऋचा ने आईएनएस को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि जब किसी डायरेक्टर को 100 करोड़ की कमाई करनी होती है तब वो दीपिका पादुकोण जैसी अभिनेत्रियों को चुनता है. मेरे हिसाब से फिल्म की बेहतरी के लिए ये जरूरी भी है. मैंने कभी पैसे के लिए काम करने के बारे में नहीं सोचा. मैं हमेशा अपने हर एक प्रोजेक्ट पर अपने अभिनय की छाप छोड़ना चाहती हूं जिसका प्रभाव लंबे वक्त तक रहे.

Advertisement

बॉयफ्रेंड अली फजल को लेकर हुई ट्रोल तो एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब

इसके बाद उन्होंने फिल्म सरबजीत के बारे में बात करते हुए कहा कि इस फिल्म के लिए उन्हें ऐसा लगता है कि वो मिसयूज हुई हैं. मुझे इस फिल्म को चुनने का पछतावा है. इसके अलावा वो फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला में काम करने को एक अच्छे अनुभव की तरह मानती हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म में उनका रोल महत्वपूर्ण था.

फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में 24 साल की उम्र में मां का किरदार निभाना उनके लिए रिस्की था. ऋचा फिल्म मसान को अपने दिल के सबसे करीब मानती हैं. ऋचा ने कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला. साल 2012 में मैंने अपना करियर शुरू किया था और साल 2015 में मेरी फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में 2 अवॉर्ड मिल रहे थे.

Advertisement

इस एडल्ट स्टार का रोल करेंगी रिचा चड्ढा

अंत में ऋचा ने कहा कि मैं एक एक्टर के रूप में कहानी में प्रभाव डाल पाऊं. हम सभी को एक स्क्रिप्ट मिलती है जिसके हिसाब से हमें परफॉर्म करना होता है. फर्क इस बात का पड़ता है कि हमने किस तरह से और कितने एफर्ट के साथ इस अवसर का लाभ उठाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement