Advertisement

प्रियंका और दीपिका की राह पर हॉलीवुड चलीं रिचा चड्ढा

रिचा चड्ढा ने 'सरबजीत' में मामूली रोल कर सबका दिल जीता लिया था और अब वे अपनी पहली क्रॉस-ओवर इंटरनेशनल अमेरिकन वेब सीरीज करने के लिए तैयार है. प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बाद अब रि भी जल्द हॉलीवुड में अपनी अदाकारी से देखते हैं क्या कमाल करती हैं.

रिचा चड्ढा रिचा चड्ढा
सिद्धार्थ हुसैन
  • मुंबई,
  • 23 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

हॉलीवुड सिर्फ हॉलीवुड के स्टार्स को लेकर ही चर्चा में नहीं रहता है बल्कि बॉलीवुड के कई सितारों ने भी हॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई है. हालांकि उनमें से कुछ बॉलीवुड स्टार्स को इसमें सफलता मिली और कुछ को नहीं. प्रियंका चोपड़ा तो हॉलीवुड में टीवी शोज और फिल्में कर ही रही हैं. दीपिका पादुकोण ने भी हॉलीवुड में एक्टर विन डीजल के साथ पहली फिल्म 'xxx: द जेंडर केज' से ही अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ा ली थी.

Advertisement

डेमी मूर के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगी रिचा चड्ढा

इसी लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है. प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बाद अब 'फुकरे' फेम एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने भी हॉलीवुड की राह पकड़ ली है. अब वो भी हॉलीवुड की फिल्में करेंगी. एक्ट्रेस रिचा ने बॉलीवुड में हमेशा गंभीर विषयों पर आधारित फिल्में कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

'फुकरे रिटर्न्स' की रिलीज डेट तय, इतना करना है इंतजार

रिचा ने एक पीरियड ड्रामा अमेरिकन सीरीज साइन की है, जो 8 एपिसोड की होगी. शिकागो में 70 के दशक में रंगभेद से जुड़ी परेशानियों को दर्शाती इस सीरीज की कहानी भी गंभीर मुद्दे पर आधारित है, जिसके किरदार को लेकर रिचा बेहद खुश हैं. इससे पहले भी रिचा ने 'सरबजीत' और 'मसान' जैसी गंभीर विषयों पर बनी फिल्मों में काम किया है.

Advertisement

हालांकि अभी इस अमिरेकिन सीरीज का नाम तय नहीं हुआ है, लेकिन खबर है कि रिचा को इसके लिए एक महीना लॉस एंजेलिस में रहना होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि रिचा का यह कदम हॉलीवुड में उनके करियर को कितना आगे तक लेकर जाता है या फिर उन्हें भी बाकी हीरोइनों की तरह बॉलीवुड में रहकर अपने करियर की नई शुरुआत करनी पड़ती है. रिचा जल्द ही फिल्म 'फुकरे 2' में भी नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement