Advertisement

कब होगी अली फजल संग शादी? फैन के सवाल का ऋचा चड्ढा ने दिया मजेदार जवाब

ऋचा चड्ढा और अली फजल इस साल अप्रैल में शादी करने वाले थे. बाद में उनके स्पोक्सपर्सन ने यह अनाउंसमेंट की थी कि उनकी शादी टल गई है.

अली फजल-ऋचा चड्ढा अली फजल-ऋचा चड्ढा
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 31 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन ने कई कपल्स की शाद‍ियों पर ब्रेक लगा दिया था. ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी को लेकर भी काफी चर्चाएं थीं. दोनों ने अपनी शादी का ऐलान किया था, लेक‍िन कोरोना वायरस के चलते कपल ने अपनी वेड‍िंग डेट पोस्टपोन कर दी थी. अब जब लॉकडाउन खुल चुका है तो फैंस में उनकी शादी को लेकर एक्साइटमेंट है. ऐसे ही एक फैन की एक्टसाइमेंट पर ऋचा चड्ढा ने अपनी शादी को लेकर जवाब दिया है.

Advertisement

दरअसल, एक फैन ने आस्क मी एनीथ‍िंग सेशन में ऋचा से पूछा कि वे अली फजल के साथ कब शादी करने वाली हैं. इसपर ऋचा ने हंसते हुए कहा- 'You have time to make a play for him. 2020 हमें शादी नहीं करने देगा'. तो ऋचा के इस जवाब ने फिलहाल तो ये इशारा कर दिया है कि वे इस साल शादी नहीं करने वाले हैं.

मालूम हो कि ऋचा चड्ढा और अली फजल इस साल अप्रैल में शादी करने वाले थे. बाद में उनके स्पोक्सपर्सन ने यह अनाउंसमेंट की थी कि उनकी शादी टल गई है. स्पोक्सपर्सन के मुताबिक उस वक्त कोरोना वायरस के चलते जो हालात थे उन्हें देखते हुए ऋचा और अली ने अपनी शादी को पोस्टपोन करने का फैसला लिया था. उन्होंने ये भी कहा था कि वे 2020 के सेकेंड हाफ में शादी कर सकते हैं. इस बीच अली की मां का भी निधन हो गया. ऐसे में अब यह कपल कब सात फेरे लेगा यह कहना मुश्क‍िल है.

Advertisement

सुशांत की फिल्म ने खोली थी कियारा की किस्मत, विवादों के बाद चर्चा में आईं

सोनू सूद ने बर्थडे पर शेयर की 23 साल पुरानी तस्वीर, कहा- तब दिखाई थी...

अली फजल ने कहा था दुनिया के साथ मनाएंगे ये जश्न

मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में अली फजल ने कहा था- 'ये आगे के नोट‍िस तक डिले हो चुका है. मुझे लगता है कि हम इसे पूरी दुनिया के साथ मनाएंगे जब सब कुछ खुल जाएगा. हमारे पास जश्न मनाने के लिए कुछ है...कुछ अच्छी खबर, जो सभी को मिलेगी और हम इसे अपनी शादी के साथ लाना चाहेंगे. तब तक हम लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और अपने अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement