Advertisement

प्रोड्यूसर्स के साथ सोने को तैयार औरतों से है नाराजगी- रिचा चड्ढा

रिचा चड्डा ने कहा कि उन्हें उन औरतों से नाराजगी है जो रोल के लिए प्रोड्यूसर के साथ सोने को तैयार हो जाती हैं. रिचा ने नेपोटिज्म, GST और खुद के आउटसाइडर होने के इफेक्ट पर खुलकर बातें की. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर....

रिचा चड्ढा रिचा चड्ढा
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

रिचा चड्ढा की फिल्म जिया और जिया 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में मुकाम हासिल किया है. आज उनकी गिनती एक अच्छी एक्ट्रेसस में की जाती है. लेकिन उनके लिए इंडस्ट्री में टिकना इतना आसान नहीं था. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में किसी पर भरोसा नहीं किया जा सकता. यहां लोग आपको गुमराह भी करते हैं. कॉम्पिटिशन इतना है कि कुछ औरतें रोल के लिए प्रोड्यूसर के साथ सोने को तैयार हो जाती हैं. रिचा ने नेपोटिज्म, GST और खुद के आउटसाइडर होने के साइड इफेक्ट पर खुलकर बातें की.

Advertisement

वेनिस में अली फजल संग रह रही है रिचा चड्ढा, क्या कर रहे हैं एक दूसरे को डेट

हाल ही में जब रिचा चड्ढा ने इंडियन एक्प्रेस को इंटरव्यू दिया तो उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाक बातें की. जब उनसे पूछा गया कि रोल के बदले प्रोड्यूसर की डील को हैंडल करना कितना मुश्किल है? इसके जवाब में रिचा ने कहा, यह बहुत ही मुश्किल है. मुझे इन सब चीजों पर गुस्सा आता है. मुझे उन औरतों से नाराजगी है जो रोल के लिए प्रोड्यूसर के साथ सोने को तैयार हो जाती हैं. क्योंकि कहीं ना कहीं लोग हमसे इस बात की उम्मीद करते हैं.

रिचा ने कहा, इंडस्ट्री में लोग आपको गुमराह भी करते हैं. जब मुझे फुकरे मिली थी तो कई लोगों ने इस प्रोजेक्ट को ना करने की सलाह दी. लेकिन बाद में पता चला वो अपने करीबियों के लिए इस रोल को अप्रोच कर रहे हैं. लोग आपसे दोस्ती करते हैं, आपकी अगली फिल्म के बारे में जानकारी जुटाते हैं. फिर खुद प्रोड्यूसर के पास जाकर आपका रोल हथियाने की कोशिश करते हैं. कुछ औरतें तो प्रोड्यूसर के साथ समझौता भी कर लेती हैं. मैंने अपने बहुत सारे प्रोजेक्ट्स इस तरह से गवाएं.

Advertisement

उन्होंने बहुचर्चित नेपोटिज्म पर बोलते हुए कहा, जैसे ही स्टार किड पैदा होता है मीडिया हर एक क्लिक के लिए पीछे पीछे चली जाती है. यहां तक कि बच्चों के डायपर तक की फोटो खींची जाती है. स्टार किड्स पहले से ही परफेक्ट पैकेज होते हैं. उनके पास पीआर से लेकर स्टाइलिस्ट सब कुछ घर में ही होता है. उन्हें इस बात की चिंता नहीं रहती कि एक फ्लैट को तीन लड़कियों के साथ शेयर करना है. यह ऐसा डिफरेंस है जिसे कोई नहीं समझता.

रिचा ने ओए लकी ओए से फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. लेकिन इसके बाद अगली फिल्म के लिए उन्होंने 4 साल लिए. इस पर उन्होंने कहा, उस दौरान मैं थियेटर कर रही थी. मुझे कुछ इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट्स की तलाश थी. जब मैंने गैंग्स ऑफ वासेपुर की तब मेरे पास मैनेजर, पीआर, स्टाइलिस्ट कोई नहीं था. हम आउटसाउडर को कोई गाइड करने वाला नहीं होता, कोई ग्रूम करने वाला नहीं होता.

रिचा ने GSTऔर नोटबंदी के इंडस्ट्री पर हो रहे प्रभाव पर कहा, मैं बॉलीवुड के बिजनेस मॉडल से गुस्सा हूं. कोई फिल्म काम नहीं कर रही है फिर भी खबरें होती हैं कि उसने करोड़ों कमाए हैं. GST और नोटबंदी के बाद लोगों के पास पैसे नहीं हैं. स्क्रीन्स कम हैं और टैक्सेशन ज्यादा है. लोगों को समझ नहीं आ रहा कि आने वाले सालों में इंडस्ट्री खत्म हो जाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement