Advertisement

जल्द इंड‍िया लौट रहे हैं ऋषि कपूर, इस फिल्म में जूही चावला संग करेंगे काम

लंबे समय से न्यूयॉर्क में इलाज करवा रहे बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर भारत वापसी करते ही अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी होने वाले हैं. खबर है कि ऋषि कपूर अपने जन्मदिन 4 स‍ितंबर से पहले भारत वापस आएंगे और उसके बाद उनकी नई फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.

ऋषि कपूर और जूही चावला ऋषि कपूर और जूही चावला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

लंबे समय से न्यूयॉर्क में इलाज करवा रहे एक्टर ऋषि कपूर भारत वापसी करते ही अपने नए प्रोजेक्ट्स में बिजी होने वाले हैं. इस फिल्म में ऋषि कपूर के साथ एक्ट्रेस जूही चावला नजर आएंगी. फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं किया गया है. खबर है कि इस फिल्म के मेकर्स इस फैमिली कॉमेडी फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत से पहले शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. खबर है कि ऋषि कपूर अपने जन्मदिन से पहले भारत वापस आ जाएंगे और उसके बाद ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.

Advertisement

यह फिल्म सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के तले प्रोड्यूस हो रही है. फिल्म का डायरेक्टर हितेश भाटिया कर रहे हैं. फिल्म में लंबे वक्त बाद ऋषि कपूर और जूही चावला की जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी. ये हितेश की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है. सूत्रों के मुताबिक, 'हितेश भाटिया और सुप्रतीक सेन की लिखी इस फिल्म का प्रोडक्शन पिछले साल सितम्बर में शुरू हो गया था. लेकिन उसी समय ऋषि की तबियत बिगड़ने लगी और आर के स्टूडियो को बेचने का भी ऐलान हुआ. इसके बाद ऋषि का न्यूयॉर्क जाना हुआ. अब अगस्त के अंत में ऋषि के वापस लौटने के बाद फिल्म के मेकर्स शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार है.'

बता दें कि ये फिल्म दिल्ली की लोकेशन पर शूट होगी. ऋषि कपूर और जूही चावला ने आखिरी बार साल 2000 में आई फिल्म कारोबार में काम किया था. ऋषि पिछले साल बॉलीवुड से ब्रेक लेकर अपने इलाज के लिए न्यूयॉर्क चले गए थे. उन्होंने अपनी बीमारी का खुलासा किए बिना फैंस को उनके लिए दुआ करने का आग्रह किया था. कुछ समय ऋषि के भाई रणधीर कपूर ने मीडिया को बताया कि ऋषि अब ठीक हैं और कैंसर मुक्त हो गए है. इसके साथ ही रणबीर कपूर ने भी पिता ऋषि कपूर की भारत वापसी और बॉलीवुड में दोबारा काम करने की इच्छा के बारे में बताया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement