
एक्टर ऋषि कपूर और रणबीर कपूर के लिए न्यूयॉर्क में उस वक्त फैन मोमेंट हो गया जब वह अपने पसंदीदा हॉलीवुड स्टार्स में से एक से मिल पाए. ऋषि अपना इलाज कराने के लिए इन दिनों न्यूयॉर्क में मौजूद हैं. उनके बेटे रणबीर और पत्नी नीतू कपूर भी उन्हीं के पास मौजूद हैं. अनुपम खेर, जावेद अख्तर, सोनाली बेंद्रे और प्रियंका चोपड़ा समेत अब तक बॉलीवुड के कई सितारे ऋषि से मुलाकात करके आ चुके हैं.
बात करते हैं ऋषि के फैन मोमेंट की तो सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले ऋषि ने सुबह 6.19 बजे अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वह हॉलीवुड स्टार रॉबर्ट-डी-नीरो के साथ नजर आ रहे हैं. ऋषि और रणबीर दोनों ही इस तस्वीर में काफी खुश नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में ऋषि ने अपनी फीलिंग्स लिखी हैं.
उन्होंने लिखा कि वाओ मोमेंट. बिना किसी प्लान के रॉबर्ट डी नीरो से हुई मुलाकात. वह रणबीर को जानते हैं क्योंकि वह उनसे और अनुपम खेर से मिल चुके हैं. सुपर स्टार्डम के बावजूद बहुत साधारण.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र और शमशेरा में नजर आएंगे. ऋषि कपूर की बात करें तो यह अफवाह उड़ रही थी कि उनके बाल रातोंरात ग्रे या सफेद हो गए. तमाम चर्चाओं पर विराम लगाते हुए उन्होंने खुद इसका जवाब दिया. उन्होंने लिखा- यह उन सब कयासों को दूर करने के लिए है, जिनमें कहा जा रहा है कि मेरे बाल रातोंरात ग्रे या सफेद हो गए.
उन्होंने लिखा, "मेरे बाल अवान कॉन्ट्रेक्टर ने डाई किए हैं, जो एक फिल्म के लिए हैं. इस अनाम फिल्म को हनी त्रेहान प्रोड्यूस और हितेश भाटिया डायरेक्ट कर रहे हैं. इस सफाई पर भरोसा करें."