Advertisement

PAK में 'मुल्क' बैन: डायरेक्टर बोले- जरूरी लगे तो इलीगली देखें

पाकिस्तान में 3 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म मुल्क को बैन कर दिया गया है. इसके बाद डायरेक्टर ने पाकिस्तान के दर्शकों से एक अपील की है.

मुल्क के निर्देशक अनुभव सिन्हा मुल्क के निर्देशक अनुभव सिन्हा
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

ऋषि कपूर और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म मुल्क तीन अगस्त को रिलीज हो रही है. लेकिन इसे ऐन मौके पर पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने अपने देश में बैन कर दिया है. इसके बाद निर्देशक अनुभव सिन्हा ने ट्विटर पर एक लेटर साझा करके पाकिस्तानियों से एक अपील की.

अनुभव ने कहा है, "प्रिय पाकिस्तान के नागरिकों मैंने हाल ही में मुल्क नाम की फिल्म बनाई है, जिसे कानूनी रूप से आपके देश में बैन किए जाने के कारण आप नहीं देख सकते. मुझे याद है जब इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, तब भारत और पाकिस्तान में इसके खिलाफ कई लोगों ने लिखा था. कई इसे मुस्ल‍िमों के समर्थन में मानते हैं तो कई मुस्ल‍िम इसे खुद को पारंपरिक बताए जाने के रूप में देखते हैं. ये विरोधाभाषी है, लेकिन सच है. "

Advertisement

उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं, पहले या बाद में आप ये फिल्म देख ही लेंगे. कृपया फिल्म देखें और अपना मत दें कि क्यों इस फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा बैन किया गया. "

अनुभव ने कहा कि "मैं चाहता था कि आप इसे लीगली देखें, लेकिन यदि आपको जरूरी लगे तो आप इसे गैर कानूनी रूप से देखें, हालांकि, हमारी टीम पायरेसी रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. "

Mulk Review: ऋषि कपूर का उम्दा रोल, एक्टिंग के लिए याद की जाएगी फिल्म

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान में वीरे दी वेडिंग को बैन किया गया था. ईद के दौरान रेस 3 को भी बैन कर दिया गया था. मुल्क धर्म के नाम पर होने वाली राजनीति पर केंद्र‍ित है. भारत में इसकी काफी चर्चा है. इस कोर्ट रूम ड्रामा में एक मुस्लिम परिवार की कहानी दिखाई गई है, जिसे आतंकवादी होने के शक में गिरफ्तार कर लिया जाता है.

Advertisement

फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुत ने कहा- हम पाकिस्तान के फेडरल सेंसर बोर्ड के इस फैसले से काफी निराश हैं. हमारी फिल्म लोगों के बीच हो रहे भेदभाव की कहानी है. मैं पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड से अपील करता हूं कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करे. उनको एहसास होगा कि पूरी दुनिया में मानव सभ्यता के लिए भेदभाव से बचना चाहिए.

मुल्क की रिलीज पर रोक की चर्चा, डायरेक्टर मामले से अन‍िभ‍िज्ञ

इस फिल्म के बचाव में निर्देशक अभिनव सिन्हा पहले ही तमाम तर्क दे चुके हैं. फिल्म में तापसी पन्नू, ऋषि कपूर, प्रतीक बब्बर, रजत कपूर, मनोज पाहवा और नीना गुप्ता लीड रोल में हैं. बता दें कि पिछले साल शाहरुख की फिल्म रईस को भी बैन कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement