Advertisement

ऋषि कपूर ने बच्चों के लिए ITR का फॉर्मूला दिया, लोग GST पर मांगने लगे सलाह

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में कैंसर ट्रीटमेंट करा रहे हैं. ऋषि कैंसर फ्री हो गए हैं और उनका इलाज आखिरी चरण में है. ऋषि कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. अपने हालिया ट्वीट में एक्टर ने इनकम टैक्स सिस्टम पर तंज कसा है.

ऋषि कपूर ऋषि कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में कैंसर ट्रीटमेंट करा रहे हैं. ऋषि कैंसर फ्री हो गए हैं और उनका इलाज आखिरी चरण में है. ऋषि कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. अपने हालिया ट्वीट में एक्टर ने इनकम टैक्स सिस्टम पर तंज कसा है. उन्होंने फनी अंदाज में टैक्स भरने वालों को सलाह दी कि कैसे वे अपने बच्चों को इसके लिए तैयार करें?

Advertisement

ऋषि कपूर ने एक ट्वीट में लिखा- ''किसी ने ये भेजा. जो मुझे पसंद आया... हमेशा अपने बच्चों की आइसक्रीम और चॉकलेट का एक तिहाई हिस्सा उनसे छीनकर खाओ. उन्हें रोने दो, इससे फर्क नहीं पड़ता."

"ये उन्हें बड़े होने पर इनकम टैक्स देने में मदद करेगा. तुम चाहो बच्चे के खाने से पहले ही बाइट ले सकते लो. ये उन्हें TDS के लिए तैयार करेगा.''

बच्चों को टैक्स भरने के लिए तैयार करने का ऋषि कपूर का ये मजेदार ट्वीट लोगों को खूब पसंद आ रहा है. ऋषि कपूर का ये ट्वीट पोस्ट होते ही वायरल हो गया. लोग ऋषि कपूर के सेंस ऑफ ह्यूमर के कायल हो गए हैं.

एक यूजर ने लिखा- "ये सच में काफी अच्छा है." लोग ऋषि कपूर को इस फंडे को अपने पोते-पोतियों पर आजमाने की सलाह दे रहे हैं.

Advertisement

एक यूजर ने एक्टर का ट्वीट उनपर भी लागू करते हुए लिखा- "आप भी अपने बच्चों का पूरे चॉकलेट या आइसक्रीम छीनकर खा सकते हैं. ऐसा करने से आप उन्हें इनकम टैक्स के छापों के लिए तैयार करेंगे."

एक दूसरे शख्स ने एक्टर को GST, सब्सिडी और टैक्स रिफंड के बारे में बताने की सलाह दी.

बता दें कि ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर से न्यूयॉर्क में मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं. वे जल्द भारत लौटने वाले हैं. ऋषि कपूर के साथ न्यूयॉर्क में उनकी पत्नी नीतू कपूर हैं. ऋषि कपूर को घर आने की जल्दी है. वे कई बार बता चुके हैं कि उन्हें घर की याद आ रही है. वे फिल्मों में एक्टिंग को भी मिस कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement