Advertisement

भारत लौटकर गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करना चाहते हैं ऋषि कपूर, इस डिश को कर रहे मिस

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर लंबे समय से देश से दूर न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे हैं. न्यूयॉर्क में रहकर ऋषि कपूर अपने देश की तमाम चीजों को काफी मिस करते हैं.

ऋषि कपूर ऋषि कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर लंबे समय से देश से दूर न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे हैं. न्यूयॉर्क में रहकर ऋषि कपूर अपने देश की तमाम चीजों को काफी मिस करते हैं. अब ऐसी खबरें हैं कि ऋषि कपूर 2 सितंबर 2019 को गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करने के लिए इंडिया वापस लौट सकते हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषि कपूर अपने इलाज के आखिरी चरण में हैं. उनकी सेहत में पहले से काफी सुधार है. मिड डे को ऋषि कपूर ने बताया कि वो इंडिया आकर गणेश चतुर्थी का त्योहार सेलिब्रेट करना चाहते हैं, क्योंकि कपूर फैमिली के लिए ये एक खास पर्व है. ऋषि कपूर ने कहा, "गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करना कपूर फैमिली का रिवाज है. मैं इस पर्व का हिस्सा बनने की आशा करती हूं."

Advertisement

वहीं पहले खबरें थीं कि 4 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए ऋषि कपूर इंडिया लौट सकते हैं. अब ऋषि कपूर के जन्मदिन के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व भी पड़ रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो सितंबर के महीने में ऋषि कपूर लंबे अर्से के बाद अपने देश वापस लौट सकते हैं. ऋषि कपूर और उनके पूरे परिवार के लिए ये डबल सेलिब्रेशन होगा.

ऋषि कपूर ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि पॉम्फ्रेट समेत कई इंडियन डिशेज को वो काफी मिस करते हैं. ऋषि कपूर ने कहा, "मुझे पॉम्फ्रेट खाने का बहुत मन करता है, लेकिन ये डिश यहां नहीं मिलती है. मुझे घर की बनी हुई मुलायम चपाती रोटियों की भी बहुत याद आती है. आपको कई तरह की नान और रोटियां मिल जाती हैं. लेकिन चक्की के आटे की बनी हुई मुलायम चपातियों की बात ही अलग होती है."

Advertisement

ऋषि कपूर ने यह भी बताया कि घर से दूर रहकर उन्होंने अपनी फैमिली और फैन्स के साथ शांति से रहना सीखा है. ऋषि कपूर ने कहा, "नीतू मेरी ताकत बनी रही हैं, उन्होंने सारी जिम्मेदारियां अकेले उठाई हैं. बीमारी से लड़ने में मेरी फैमिली ने मेरी काफी मदद की है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement