Advertisement

ऋषि कपूर के निधन से दुखी पाकिस्तान, सोशल मीड‍िया पर सितारों ने जताया दुख

जहां बॉलीवुड के सेलेब्स और भारत के फैन्स ऋषि के निधन पर दुख जाता रहे हैं वहीं अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भी प्रतिक्रिया दिया है. मावरा ने इंस्टाग्राम पर ऋषि और नीतू कपूर संग खिंचवाई फोटो शेयर करते हुए पोस्टलिखा है.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन संग ऋषि और नीतू कपूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन संग ऋषि और नीतू कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

कपूर खानदान के छोटे बेटे ऋषि कपूर ने आज 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋषि अपने आखिरी समय में भी अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्सों को हंसाते रहे. अब फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा उनकी कमी को महसूस किया जाएगा. ऋषि सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के भी फेवरेट थे.

मावरा होकेन से थी अच्छी दोस्ती

Advertisement

जहां बॉलीवुड के सेलेब्स और भारत के फैन्स ऋषि के निधन पर दुख जाता रहे हैं वहीं अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भी प्रतिक्रिया दिया है. मावरा ने इंस्टाग्राम पर ऋषि और नीतू कपूर संग खिंचवाई फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''लोग कभी नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें कैसा महसूस करवाया...' मैं जितनी बार आपसे मिली, मैंने आपकी दयालुता को, मजाकिया अंदाज उर्दू भाषा की ओर आपके आदर को और खाने के समय दोनों मुल्कों के बारे में किए विचार-विमर्श को याद रखा. भगवान आपको शांति दे ऋषि कपूर. आप हमेशा वो लीजेंड रहेंगे जो आप हैं. मैं आपको हमेशा प्यार के साथ याद रखूंगी.'

ऋष‍ि कपूर-इरफान खान को यहां दें श्रद्धांजल‍ि

वहीं पाकिस्तानी यूट्यूब आर्टिस्ट शाहवीर जाफरी ने इरफान खान और ऋषि कपूर दोनों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'यकीन नहीं हो रहा. मैं उलझन में हूं. एक ही साल में इतना कुछ बुरा कैसे हो सकता. अभी तो बस इस साल की शुरुआत ही हुई थी. भगवान आप दोनों को शांति दे.'

Advertisement

आखिरी समय तक जिंदादिल बने रहे ऋषि, मेडिकल स्टाफ का करते रहे मनोरंजन

बता दें कि मावरा होकेन, ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क भी गई थीं. वहां उन्होंने अपना इलाज करवा रहे ऋषि कपूर का हाल लिया था. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी.

नरगिस के मनाने पर पहली बार पर्दे पर आए थे ऋषि कपूर, पिता संग किया काम

ऋषि कपूर पिछले 2 सालों से अपने कैंसर का इलाज करवा रहे थे. वे न्यूयॉर्क से भारत वापस आकर फिल्मों में काम करना चाहते थे. उन्होंने दीपिका पादुकोण संग फिल्म साइन भी कर ली थी. अफसोस अब उनके फैन्स उन्हें कभी बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement