Advertisement

शाहरुख के जन्मदिन पर ऋषि कपूर ने लिखा इमोशनल मैसेज, कही ये खास बात

शाहरुख के पहले स्टार और दोस्त ऋषि कपूर ने किंग खान को जन्मदिन की बधाई दी और खुशी जताई. इन दोनों स्टार्स ने पहली बार साथ में फिल्म दीवाना में काम किया था, जो 1992 में रिलीज हुई थी.

नीतू कपूर और ऋषि कपूर संग शाहरुख खान नीतू कपूर और ऋषि कपूर संग शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

भले ही शाहरुख खान का जन्मदिन खत्म हो गया हो लेकिन सेलिब्रेशन अभी भी जारी है. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने 2 नवम्बर को अपना 54वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर शाहरुख खान के फैंस उनके घर मन्नत उन्हें बधाईयां देने पहुंचे. फैंस के अलावा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शाहरुख को जन्मदिन की बधाई दी.

बॉलीवुड सेलेब्स के बीच शाहरुख के जन्मदिन का उत्साह देखने को मिला. करण जौहर से लेकर सलमान खान और कई अन्य सेलेब्स ने शाहरुख को उनके खास दिन पर ढेर सारा प्यार और बधाईयां भेजीं. सोशल मीडिया पर सभी के पोस्ट शाहरुख के नाम से भरे थे. इतना ही नहीं आइकॉनिक बुर्ज खलीफा भी शाहरुख के नाम से जगमगा उठा था.

Advertisement

शाहरुख खान ने बुर्ज खलीफा के इस यादगार पल का वीडियो शेयर करते हुए सभी को शुक्रिया कहा. इसके कुछ समय बाद ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शाहरुख के पहले स्टार और दोस्त ऋषि कपूर ने भी ट्विटर ये वीडियो शेयर करते हुए किंग खान को जन्मदिन की बधाई दी और खुशी जताई. इन दोनों स्टार्स ने पहली बार साथ में फिल्म दीवाना में काम किया था, जो 1992 में रिलीज हुई थी.

ऋषि कपूर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'शाहरुख ने अपने शुरूआती दिनों में अपना करियर मेरे साथ फिल्म दीवाना में काम करके शुरू किया था. अब मुझे उसकी ये सफलता देखने खुशी और गर्व होता है. तुम भारत को गौरवांवित करते हो, शाहरुख. (अच्छा हुआ न गौरी ऊपरवाले ने तुम्हारी नहीं सुनी) जन्मदिन की शुभकामनाएं.'

Advertisement

अपने जन्मदिन के मौके पर शाहरुख ने अपने फैन क्लब से मुलाकात की और जन्मदिन का केक काटा. साथ ही शाहरुख ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात भी की. उन्होंने कहा कि वे जैसे ही कोई फिल्म शूट करने शुरू करेंगे वैसे ही उसका ऐलान कर देंगे. शाहरुख ने ये भी बताया कि उनके बड़े बेटे आर्यन चाहते हैं कि वे एक अच्छी फिल्म करें.

उन्होंने कहा, 'आर्यन ने मुझे कहा है कि मैं और सुहाना कुछ कुछ होता है और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे देखकर बड़े हुए हैं. लेकिन अबराम को आपकी एक बड़ी फिल्म देखने की जरूरत है, जिससे उसे लगे कि मेरे पिता कितने बड़े एक्टर हैं. तो मैं वही करने की कोशिश में हूं. मैं कमर्शियल सिनेमा में बढ़िया किरदार निभाने की तैयारी में हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement