Advertisement

जब ऋषि कपूर को रेस्टोरेंट का एक्स वेटर समझ बैठा अमेरिकन, एक्टर ने सुनाया किस्सा

ऋषि कपूर ने बताया, एक बार मैं किसी रेस्टोरेंट में बैठा था, जहां कई बांग्लादेशी वेटर्स थे. वो सारे वेटर्स मुझसे बहुत प्यार से मिलने आए. उनमें से एक अमेरिकन स्टॉफ वेटर को लगा कि मैं यहां के रेस्टोरेंट का एक्स वेटर हूं.

नीतू कपूर संग ऋषि कपूर नीतू कपूर संग ऋषि कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

एक्टर ऋषि कपूर बीते साल कैंसर डायगनॉज होने के बाद सितंबर महीने में न्यूयॉर्क गए थे. अप्रैल महीने में ऋषि कपूर ने बताया कि उनका कैंसर ठीक हो गया है. लेकिन पूरी तरह से ठीक होने तक वो वहीं रहेंगे. ऋषि कपूर ने हाल ही में मिड डे को दिए इंटरव्यू में न्यूयॉर्क में हुए एक दिलचस्प वाकये को साझा किया.

Advertisement

ऋषि कपूर ने बताया, एक बार मैं किसी रेस्टोरेंट में बैठा था, जहां कई बांग्लादेशी वेटर्स थे. वो सारे वेटर्स मुझसे बहुत प्यार से मिलने आए. उनमें से एक अमेरिकन स्टॉफ वेटर को लगा कि मैं यहां के रेस्टोरेंट का एक्स वेटर हूं. इस वजह से पूरा स्टॉफ मुझसे मिलने आया है. ये पता लगने के बाद वो सारे लोग बहुत एम्बेरेस हुए, लेकिन मैं घर लौटने तक उस बात पर हंसता रहा.

ऋषि कपूर इसके पहले बता चुके हैं कि उन्हें पहचानने के बाद न्यूयॉर्क सिटी में एक टैक्सी ड्राइवर ने उनसे पैसे तक नहीं लिए. उन्होंने बस मेरे साथ एक सेल्फी लेने की गुजारिश की.

बता दें कि जब से ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में हैं, उनसे मिलने के लिए कई स्टार्स वहां जा चुके हैं. ऋषि कपूर की देखभाल के लिए उनके साथ न्यूयॉर्क में मौजूद नीतू कपूर इंस्टाग्राम पर कई बार ऋषि कपूर से मिलने आए स्टार्स संग तस्वीरें साझा करती रहती हैं.

Advertisement

ऋषि कपूर इलाज के बाद जल्द से जल्द मुंबई अपने घर आना चाहते हैं. उनकी पोस्ट कई बार इस बात को जाहिर करती है कि ऋषि कपूर इंडिया को बहुत मिस कर रहे हैं. ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो मुंबई आकर गणेश चतुर्थी का त्योहार सेलिब्रेट करना चाहते हैं.

कपूर फैमिली के लिए ये मौका हमेशा बहुत खास रहा है. ऋषि कपूर ने कहा, "गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करना कपूर फैमिली का रिवाज है. मैं इस पर्व का हिस्सा बनने की आशा करती हूं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement