Advertisement

ऋषि कपूर ने इस गाने में पहनी थी लेडीज पैंट, जानें पूरा किस्सा

फिल्म जहरीला इंसान के गाने 'ओ हंसिनी' की शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर ने लेडीज पैंट्स पहनी थीं. जानें क्या है पूरा किस्सा...

ऋषि कपूर ऋषि कपूर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अपने गजब के सेंस ऑफ ह्यूमर और बिंदास बोल के लिए जाने जाते हैं. वह अपनी फिल्मों से जुड़े हैरतअंगेज और लाजवाब किस्से फैंस के साथ शेयर करने से नहीं चूकते. एक बार उन्होंने ऐसा कुछ खुलासा किया था जो फैंस को हैरान कर देने वाला था.

ट्विटर पर फैंस के साथ शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा था कि फिल्म जहरीला इंसान के गाने 'ओ हंसिनी' की शूटिंग के दौरान उन्होंने लेडीज पैंट्स पहनी थीं. फिल्म में उनके अपोजिट मौसमी चैटर्जी थीं.

Advertisement

बुक लॉन्‍च में पत्रकारों पर भड़के ऋषि कपूर, कहा- 'मुफ्त की दारू'

इस मजेदार किस्से को साझा करते हुए एक्टर ने बताया था कि अनजाने में उन्होंने 'ओ हंसिनी' गाने की पूरी शूटिंग के दौरान लेडीज पैंट पहनी रखी. इस बात का खुलासा तब हुआ जब उनकी डिजाइनर ने नोटिस किया कि इस पैंट की चेन फ्रेंट में होने की बजाय साइड में है. तब जाकर एक्टर को इस फैशन बलंडर का पता चला.

ऋषि कपूर को अपनी शॉपिंग खुद करते थे. उन दिनों एक्टर बैरट घूमने गए थे. वहां पर उन्हें टाइट फिटिंग पैंट बहुत अच्छी लगी. उन्हें ये पैंट इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे गाने की शूटिंग के दौरान पहनने का फैसला किया.

ऋषि ने फिरंगी को बताया कपिल की फर्स्ट मूवी, लोगों ने कहा- सुबह ही लगा ली?

Advertisement

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो ऋषि कपूर नीना गुप्ता की फिल्म मुल्क और बिग बी के साथ 102 नॉटआउट में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement