Advertisement

102 नॉट आउट के बाद कोर्ट रूम ड्रामा मुल्क में दिखेंगे ऋषि, ऐसा है लुक

फिल्म 102 नॉट आउट में अभिनेता ऋषि कपूर का अवतार फैंस को बेहद पसंद आया था. लेकिन इन दिनों उनका एक नया अवतार वायरल हो गया है. ये नया अवतार है उनकी आने वाली फिल्म मुल्क का है.

मुल्क फिल्म लुक मुल्क फिल्म लुक
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

फिल्म 102 नॉट आउट में अभिनेता ऋषि कपूर का अवतार फैंस को बेहद पसंद आया था. लेकिन इन दिनों उनका एक नया अवतार वायरल हो गया है. ये नया अवतार है उनकी आने वाली फिल्म मुल्क का है. इस फिल्म में ऋष‍ि कपूर तापसी पन्नू के साथ दिखाई देंगे. 

ऋषि कपूर ने शेयर किया प्रिंस हैरी और मेगन की शादी का सबसे फनी 'वीडियो'

Advertisement

ऋष‍ि कपूर ने फैंस के लिए फिल्म की एक तस्वीर ट्वीट की. इसमें वह एक कोर्ट रूम में खड़े नजर आ रहे हैं और तापसी वकील की पोशाक में नजर आ रही हैं. फिल्म 'मुल्क' 27 जुलाई को रिलीज होगी.

ऋष‍ि कपूर का 102 नॉट आउट में लुक फैंस को काफी पसंद आया था. फिल्म में अपने लुक को रीयल दिखाने के लिए उन्हें 3 घंटे मेकअप रूम में ब‍िताने होते थे. बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर में से एक ऋष‍ि कपूर अपने लुक में कई बार बदलाव कर चुके हैं. इनमें अग्निपथ में निभाया गया उनका किरदार सबसे जानदार है.

कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म 'मुल्क' का निर्देशन अनुभव सिन्हा कर रहे हैं और इसके निर्माता दीपक मुकुट और अनुभव सिन्हा हैं. तापसी ने भी इसी तस्वीर को साझा कर लिखा,

तापसी पन्नू को कोर्ट रूम में देखकर एक बार फिर प‍िंक फिल्म की याद ताजा हो रही है. उन्होंने फिल्म में अपने किरदार की जानकारी देते हुए ट्रवीट किया है. एक बार फिर अदालत होगी, कटघरा होगा, एक परिवार होगा, एक मानसिकता होगी और विरोध होगा। perhaps the most relevant topic of current time  #Mulk  (पूरा नाम जानने के लिए मिलिए cinema घर मैं 27th July 2018 को..... इन्तज़ार रहेगा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement