Advertisement

Mulk Teaser: बुजुर्ग मुसलमान के रोल में ऋषि कपूर बोले- 'मैं देशद्रोही नहीं'

इसी साल अगस्त में आने वाली फिल्म मुल्क में ऋषि कपूर और तापसी पन्नू एक और दमदार रोल में नजर आएंगे.

मुल्क मुल्क
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

इसी साल अगस्त में आने वाली फिल्म मुल्क में ऋषि कपूर और तापसी पन्नू एक और दमदार रोल में नजर आएंगे. इसका टीजर लॉन्च किया गया है, जो फिल्म के प्रति काफी सस्पेंस बढ़ाता है. ये फिल्म कोर्टरूम ड्रामा है.

मुल्क में ऋषि कपूर एक उम्रदराज मुसलमान के रूप में दिखाए गए हैं. उन पर देशद्रोह का आरोप होता है. कोर्ट में उनका केस लड़ती हैं तापसी पन्नू. इससे पहले तापसी पिंक में कोर्टरूम सीन में दिखी थीं. मुल्क में ऋषि और तापसी के अलावा प्रतीक बब्बर, मनोज पाहवा, रजत कपूर, आशुतोष राणा और नीना गुप्ता भी दिखाई देंगे.

Advertisement

3 अगस्त को रिलीज होने वाली ये फिल्म बनारस और लखनऊ में शूट हुई है. इसे मुश्ताक शेख ने लिखा और प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म धर्म के मुद़दे पर है. फिल्म में तापसी का ये संवाद सुनाई देगा, " एक मुल्फ कागज पर नक्शों की लकीरों से नहीं बंटता, मुल्क बंटता है रंग से, भाषा से, धर्म से जात से." देशद्रोह के आरोप का सामना कर रहे ऋषि कहते हैं, मैं देशद्रोही नहीं हूं. उनके पीछे पाकिस्तान जाओ जैसे नारे लिखे दिखाई देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement