Advertisement

मोदी की इजरायल यात्रा पर ऋषि कपूर का कमेंट, जानें क्या बोले वो...

अभिनेता ऋषि कपूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल प्रधानमंत्री  बेंजामिन नेतन्याहू की यात्रा पर कमेंट किया है. जो उन्होंने कहा है, वो जानना बेहद दिलचस्प होगा...

Rishi Kapoor / Pic: Yogen Shah Rishi Kapoor / Pic: Yogen Shah
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

ऋषि कपूर हर बात पर अपने कमेंट देते हैं और ये जितने तार्किक होते हैं, उतने ही दिलचस्प भी. अब उन्होंने अपना एक कमेंट मोदी की इजरायल यात्रा पर भी किया है. 

बता दें कि हाल ही में देश के प्रधानमंत्री ने इजरायल का दौरा किया है. दो शक्तिशाली देशों के इस नए दोस्ताना की सभी सराहना कर रहे हैं. वैसे मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें वह समुद्र के किनारे खड़े होकर इजरायल के प्रधानमंत्री  बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत कर रहे हैं. इसी पर ऋषि कपूर ने अपना रिएक्शन दिया है और वह भी काफी म्यूजिकल अंदाज.

Advertisement

इस फोटो को शेयर करते हुए ऋषि कपूर ने ट्वीट किया - ला ला लाला ला लालाला... सागर किनारे दिल ये पुकारे. तू जो नहीं तो मेरा कोई भी नहीं है हो हो हो... इस नए दोस्ताने के लिए चीयर.

बता दें कि ये ऋषि कपूर की ही हिट फिल्म सागर का गाना है जो अपने समय में काफी हिट हुआ था और आज भी उतने ही शौक से सुना जाता है.

 

देखें ट्वीट-

 

यही नहीं उन्होंने उनकी एक और फोटो को शेयर करते हुए उस पर भी एक ऐसा ही गाने के साथ कैप्शन दिया जिसमें प्रधानमंत्री कार में बात करते हुए है उस पर भी उन्होंने अपनी फिल्म बॉबी फिल्म के फेमस गाने को कैप्शन बनाया- हम तुम एक कमरे में बंद हों अौर चाबी खो जाए.

Advertisement

ये है वो ट्वीट -

 

अब देखते हैं कि ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर मोदी क्या जवाब देते हैं!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement