Advertisement

महाराष्ट्र में बाढ़ पीड़ितों के लिए रितेश की पहल, CM कोष में जमा कराए 25 लाख रुपये

महाराष्ट्र में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए बॉलीवुड एक्टर रिेतेश देशमुख सामने आए हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के राहत कोष में 25 लाख रुपये का फंड दिया है.

जेनेलिया डिसूजा, रितेश देशमुख, महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस जेनेलिया डिसूजा, रितेश देशमुख, महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

बारिश ने महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में जमकर कहर बरपाया हुआ है. कई इलाकों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया था. हालांकि बारिश कम होने के कारण कोल्हापुर में नदियों का जलस्तर घट रहा है. इस वजह से निचले इलाकों से बाढ़ का पानी निकलना शुरू हो गया है. ऐसे में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए बॉलीवुड एक्टर रिेतेश देशमुख सामने आए हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के राहत कोष में 25 लाख रुपये का फंड जमा करवाया है.

Advertisement

यह जानकारी मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी है और रितेश की इस पहल के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें रितेश देशमुख, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 25 लाख रुपये का चेक देते नजर आ रहे हैं. इस फोटो में रितेश की पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी उनके साथ मौजूद हैं.

इस पोस्ट के कैप्शन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लिखा, ''सीएम राहत कोष में बाढ़ पीड़ितों के लिए 25 लाख रुपये का योगदान देने के लिए रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख का शुक्रिया.''

वर्क फ्रंट की बात करें तो रितेश ने हाल ही में मिलाप जावेरी की फिल्म मरजावां की शूटिंग खत्‍म की है. इस फिल्‍म में वह सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा वह सुपरहिट फ्रैंचाइजी हाउसफुल के चौथे पार्ट में नजर आएंगे. वह इसके पिछली तीन फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं. रितेश ने बागी 3 फिल्म को भी साइन किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में वह टाइगर श्रॉफ के भाई का रोल प्ले करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement