Advertisement

महाराष्ट्र सरकार से खुश रितेश देशमुख, सोशल मीड‍िया पर की उद्धव ठाकरे की सराहना

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम की सराहना की है.

रितेश देशमुख रितेश देशमुख
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

कोरोना वायरस से पूरा विश्व परेशान है. रहा है. सभी को सरकार द्वारा क्वारनटीन होने के लिए कहा गया है. देश के सभी नागरिक इसका पालन भी कर रहे हैं. देश में कोरोना से पीड़ित होने वालों की संख्या 500 पार जा चुकी है और मरने वालों की संख्या 10 हो चुकी है. देश में इस समय कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट में हैं. ऐसे में महराष्ट्र सरकार द्वारा भी काफी सख्ती देखने को मिल रही है. एक्टर रितेश देशमुख इस बात से खुश हैं और उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार की तारीफ भी की है.

Advertisement

वायरस के प्रकोप को थामने के लिए ठाकरे सरकार ने महाराष्ट्र में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया. बॉलीवुड एक्टर और महराष्ट्र के पूर्व सीएम विलासराव देशमुख बेटे रितेश देशमुख ने ठाकरे सरकार की तारीफ करते हुए एक ट्वीट में कहा- कोरोना के प्रकोप पर काबू पाने के लिए ये सरकार द्वारा लिया गया एक सराहनीय कदम है. हमारे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र की सरकार तारीफ के काबिल है. एक नागरिक होने के नाते ये हमारा कर्तव्य बनता है कि हम सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें.

जब दिशा के बैक पर थेरेपी लेने से पड़े निशान, जानें वायरल वीडियो का सच

क्वारनटीन में वर्कआउट कर रहे अमिताभ बच्चन, फैंस को दिए फिटनेस गोल्स

बता दें कि कुछ समय पहले ही महराष्ट्र सरकार ने इस बात की घोषणा की कि सरकार द्वारा सारे बॉर्डर्स सील कर दिए गए हैं ताकि इस वायरस को फैलने से बचाया जा सके. बता दें कि बॉलीवुड सेलेब्स भी कोरोना को लेकर काफी ज्यादा सतर्क हैं.

Advertisement

हॉस्पिटल छोड़ भागने वाले लोगों से खफा रितेश

इसके पहले रितेश देशमुख ने इस बात पर काफी निराशा जताई थी कि कैसे मरीज अस्पताल से भाग जा रहे है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'ये बेहद गैर-जिम्मेदाराना है. सरकार और मेडिकल प्रशासन को आपकी हेल्प करने दो. अगर आप अपने आपको एकांत में रखते हो तो इससे आप अपने दोस्तों, चाहने वालों और अजनबियों की सुरक्षा से नहीं खेलते हो और आपको सही ट्रीटमेंट भी मिलेगा. हम सब सैनिक हैं. हम सभी को इससे एक साथ लड़ना होगा. इंडिया युनाइटेड.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement