Advertisement

रिया सेन बॉयफ्रेंड से कर रही हैं शादी, कभी हुआ था एमएमएस वायरल

रिया सेन ने भी अब शादी का मन बना लिया है. वे बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी के साथ अपने रिलेशन को एक कदम और आगे ले जाना चाहती हैं.

Riya Sen with her boyfriend Shivam Tiwari Riya Sen with her boyfriend Shivam Tiwari
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

मुनमुन सेन की बेटी और सुचित्रा सेन की पोती रिया सेन शादी करने जा रही हैं. वे अपने बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से शादी कर रही हैं. दोनों लंबे समय से रिलेशन में हैं. रिया इस महीने के अंत में शादी कर सकती हैं. उन्होंने इंस्टग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं.

MMS स्कैंडल का शिकार हुई थीं रिया सेन, वायरल हुआ BIKINI SHOOT

Advertisement

रिया फिल्मों में अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर हैं. उन्हें सबसे पहले फाल्गुनी पाठक का गाना 'याद पिया की आने लगी' से पहचान मिली थी. रिया 2005 में उस समय बेहद चर्चा में रही थीं, जब उनका एक्टर अश्मित पटेल के साथ एक एमएमएम वायरल हुआ.

रिया कोलकता की रहने वाली हैं. वह एक्टिंग के साथ-साथ एक अच्छी मॉडल भी हैं. उन्होंने 2001 में फिल्म स्टाइल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें वे शरमन जोशी और साहिल खान के साथ नजर आई थीं. इसके बाद रिया कयामत और झंकार बीट्स में भी नजर आईं. इसके अलावा वे बंगाली और दक्ष‍िण भारतीय फिल्मों में भी एक्ट‍िंग कर चुकी हैं.

एकता की वेब सीरीज 'रागिनी MMS 2.2' में इस एक्ट्रेस ने किया सनी लियोन को रिप्लेस

हाल ही में वे एक शॉर्ट फिल्म में नजर आईं, इसमें उन्होंने एक लेस्ब‍ियन लवर का किरदार निभाया है. जल्द रिया एकता कपूर की एक वेब सीरीज में नजर आएंगी. रिपोर्ट्स की माने तो रिया 'बिग बॉस सीजन 11' में दिखाई दे सकती हैं.

Advertisement

रिया 35 साल की हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती को देखकर शायद ही कोई अंदाजा लगा पाए कि उनकी उम्र इतनी है. वे एक्टिंग के बजाय अपनी लाइफस्टाइल के कारण ज्यादा चर्चा में रहती हैं. कभी उनके एमएमएस तो कभी लेस्बियन के किरदार को लेकर रिया हमेशा से ही चर्चा में बनी रहती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement