Advertisement

तमिल फिल्म की रीमेक है अक्षय कुमार की सूर्यवंशी? रोहित शेट्टी ने बताया सच

अजय देवगन और रणवीर सिंह के बाद फैंस अक्षय कुमार को पुलिस के अवतार में देखने के लिए बेसब्र हैं. रोहित शेट्टी ने उन खबरों को गलत बताया है, जिसमें कहा गया कि सूर्यवंशी तमिल फिल्म की रीमेक है.

रोहित शेट्टी, अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करण जौहर (इंस्टाग्राम) रोहित शेट्टी, अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करण जौहर (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

डायरेक्टर रोहित शेट्टी के अक्षय कुमार के साथ मूवी सूर्यवंशी के ऐलान के साथ ही ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है. कॉप ड्रामा मूवी में अक्षय कुमार ATS चीफ सूर्यवंशी के रोल में दिखेंगे. सिनेमाघरों में सिम्बा के साथ सूर्यवंशी की एक झलक देखने को मिली थी. अजय देवगन और रणवीर सिंह के बाद फैंस अक्षय कुमार को पुलिस के अवतार में देखने के लिए बेताब हैं.

Advertisement

पिछले कई दिनों से चर्चा है कि सूर्यवंशी पॉपुलर तमिल फिल्म Theeran Adhigaaram Ondru की रीमेक होगी. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शेट्टी तमिल फिल्म के राइट्स लेने के लिए मेकर्स से बातचीत कर रहे हैं. अब सिम्बा के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने इन खबरों को अफवाह बताया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- ''सूर्यवंशी के तमिल मूवी की रीमेक होने की खबरें गलत और बेबुनियाद है. अक्षय की फिल्म एक ऑरिजिनल स्टोरी है और किसी भी फिल्म से इंस्पायर नहीं है.''

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी रोहित की सफाई पर ट्वीट किया है. बता दें, सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के अपोजिट हीरोइन के नाम पर फिलहाल फैसला नहीं हुआ है. लीड एक्ट्रेस के लिए पूजा हेगड़े, कटरीना कैफ के नामों की चर्चा है.

रोहित शेट्टी की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म सिम्बा है. मूवी ने महाराष्ट्र-मुंबई सर्किट में अच्छी कमाई की थी. इसमें रणवीर सिंह और सारा अली खान लीड रोल में थे. सिम्बा ने रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी के करियर में चार चांद लगाए हैं. सिम्बा 2018 की ब्लॉबस्टर फिल्म में शुमार हो गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement