Advertisement

एक ही फोटो में नजर आए सिम्बा, सिंघम और सूर्यवंशी, करण जौहर ने किया शेयर

एक्शन मूवीज के मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में जुड़ने वाली फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग आज से शुरु हो चुकी है. फिल्म में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और ग्लैमर क्वीन कटरीना कैफ पर्दे पर फिर साथ नजर आने जा रहे हैं.

अक्षय कुमार और अजय देवगन संग रणवीर सिंह अक्षय कुमार और अजय देवगन संग रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

जितने अनोखे अंदाज से इस फिल्म की घोषणा की गई थी उतने ही अलग अंदाज से फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि फिल्मीं जगत के कई बड़े सितारे एक साथ देखने को मिलें. पर जहां करण जौहर मौजूद हो वहां सब मुमकिन है. निर्देशक-निर्माता करण जौहर ने रणवीर सिंह, अजय देवगन और अक्षय कुमार को एक फ्रेम में लाकर ये कर दिखाया है.

Advertisement

सिंबा की सफलता के बाद करण जौहर ने रोहित शेट्टी के साथ सूर्यवंशी के लिए हाथ बढ़ाया है. उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है जिस में उनके साथ रोहित शेट्टी के अलावा रणवीर सिंह, अजय देवगन और अक्षय कुमार भी नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर कैप्शन देते हुए करण ने लिखा है कि यूनिवर्स एक्सपैंड हो गया है और गेम शुरू हो गया है. सिंघम और सिम्बा के बाद रोहित शेट्टी अपने पुलिस कैटेगरी फिल्म्स को सूर्यवंशी के साथ आगे बड़ा रहे हैं. अब अक्षय कुमार भी इस पुलिस कैटेगरी फिल्म्स में शामिल हो चुके हैं.

बता दें कि अक्षय को फिल्म सिम्बा में आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रमुख वीर सूर्यवंशी के रूप में देखा गया था. इसके साथ ही ये भी संकेत दिया गया था कि फिल्म में अजय देवगन उर्फ बाजीराव सिंघम और रणवीर सिंह उर्फ सिम्बा भी पुलिस वाले के अवतार में अक्षय के साथ अभिनय करते नजर आएंगे. अक्षय ने एक ट्वीट में खुलासा करते हुए कहा था कि सूर्यवंशी "एक्शन से भरपूर, मसालेदार फिल्म साबित होगी."

Advertisement

अक्षय कुमार ने भी वही फोटो साझा करते हुए लिखा कि 'सूर्यवंशी के पदभार संभालते ही कॉप यूनिवर्स बड़ा हो गया'. एक रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यवंशी तमिल हिट फिल्म थीरन अधिगरम ओन्ड्रू की रीमेक है. हालांकि, ट्विटर पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने खबर को झूठा और निराधार बताया. सूर्यवंशी 2020 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी. अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान और आलिया भट्ट की इंशाअल्लाह से टकराएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement