
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन की पुण्यतिथि पर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने उनके लिए इमोशनल पोस्ट लिखी. अजय देवगन खुद इस मौके पर काफी इमोशनल होते नजर आए और उन्होंने अपने पिता के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, "डैड एक साल हो गया आपको हमें छोड़कर चले जाने का. लेकिन मुझे आपकी उपस्थिति हमेशा महसूस होती है, वहीं शांत, ध्यान रखने वाले."
अजय देवगन की तरह बॉलीवुड के दिग्ग्ज फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने भी वीरू देवगन को याद किया है. रोहित ने कुछ पुरानी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिनमें वह स्टंट करते और मंच पर वीरू देवगन के पैरों में सिर झुकाते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित शेट्टी ने तस्वीरों के साथ एक बहुत इमोशनल कैप्शन भी लिखा है. रोहित ने लिखा, "उस दौर में वीरू जी हमें रॉ और रियल एक्शन सिखाया करते थे. कोई केबल्स नहीं और कोई कंप्यूटर ग्राफिक्स नहीं."
"हम एक गुरू के तौर पर उनके होने से बहुत अविभूत महसूस किया करते थे. अपनी टीम के साथ आपका उदाहरण दिए बिना मैंने कभी भी एक भी स्टंट नहीं किया है. साथ ही मैंने ये कभी भी इमैजिन नहीं किया था कि मैं आपको लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने का मौका पाऊंगा. एक साल हो गया जब आप हमें छोड़कर चले गए. आपकी बहुत याद आएगी. " रोहित शेट्टी द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें और उनके द्वारा लिखा गया ये कैप्शन वाकई भावुक कर देने वाला है.
लॉकडाउन में सारा अली खान ने फैंस को कराया 'भारत दर्शन', वीडियो वायरल
लॉकडाउन में जादू है जिन्न का फेम एक्ट्रेस अदिति शर्मा की लाइफ हुई वर्चुअल
इस फिल्म से शुरू किया था काम
रोहित शेट्टी की इस पोस्ट पर फैंस भी भावुक नजर आ रहे हैं और उन्हें याद कर रहे हैं. बता दें कि वीरू देवगन एक जाने-माने एक्शन डायरेक्टर हैं. उन्होंने कई फिल्मों में बतौर एक्शन डायरेक्टर काम किया है. उन्होंने अपना करियर फिल्म रोटी कपड़ा और मकान से शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में बेहतरीन एक्शन दिया. उन्होंने साल 1999 में फिल्म हिंदुस्तान की कसम को डायेक्ट भी किया था.