Advertisement

Simmba: क्या अनिल कपूर से प्रभावित है रणवीर सिंह का रोल? जानें वजह

Ranveer Singh in Simmba सिंबा में रणवीर का किरदार अनिल कपूर से प्रेरित कहा जा सकता है. रणवीर एक पुलिसमैन की भूमिका में नजर आए. इस एक्शन फिल्म में उनका अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है.

Ranveer Singh, Rohit Shetty and Anil Kapoor Ranveer Singh, Rohit Shetty and Anil Kapoor
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह एक पुलिसमैन की भूमिका में नजर आए. इस एक्शन फिल्म में उनका अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है. सिंबा के रणवीर बहुत हद तक 1980 और 90 के दशक के अनिल कपूर की याद दिलाते हैं. अनिल कपूर ने ऐसी कई भूमिका निभाई हैं, जिनमें वे पहले लोफर, आवारा दिखाए गए हैं, लेकिन बाद में अनाचार के खिलाफ आक्रामक लड़ाई लड़ते हैं. सिंबा में रणवीर का किरदार अनिल कपूर से प्रेरित कहा जा सकता है.

Advertisement

80 और 90 के दशक में अनिल कपूर लोफर, मेरी जंग, राम लखन, लाड़ला, बेटा, तेजाब, मिस्टर इंडिया जैसी फिल्मों में नजर आए हैं. पहले उन्हें थोड़ा मनमौजी दिखाया गया, लेकिन बाद में उन्होंने समाज में हो रहे गलत से लड़ने को ही अपनी जिंदगी का मकसद बना लिया. इसी तरह सिंबा में रणवीर सिंह जिस किरदार में है, वह फर्स्ट हाफ में काफी अल्हड़ जैसा दिखाया गया है. वह घूस लेता है और सरकारी सहूलियतों को काफी एंजॉय करता है, लेकिन बाद में जब उसे अपनी गलती का अहसास होता है तो वह इतना आक्रोशित हो जाता है, लेकिन अपराधियों को सजा दिलाकर ही दम लेता है.

सिंबा में रणवीर का किरदार जिस तरह का है, उसमें अनिल कपूर की एक झलक साफ दिखी है. बता दें कि अनिल कपूर और रणवीर रिश्तेदार हैं. रणवीर बचपन से उन्हें फॉलो करते रहे हैं. ऐसे उनका असर होना स्वाभाविक है.  फिल्म में गानों के दौरान भी रणवीर सिंह का हावभाव अनिल कपूर की तरह नजर आया है.

Advertisement

Simmba Movie Review: बच्चा शेर का ही है तो उसके सौ गुनाह माफ

सिंबा में रणवीर के अलावा अजय देवगन और अक्षय कुमार भी छोटे-छोटे रोल में दिखे हैं. रिलीज के बाद फिल्म को अच्छा रिपॉन्स मिल रहा है. फैंस फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं. सिम्बा का फर्स्ट डे कलेक्शन को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं.  ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय में सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 18-25 करोड़ की कमाई कर सकती है. बॉलीवुड हंगामा ने वीकेंड में फ़िल्म के 75 से 80 करोड़ तक की कमाई का अनुमान लगाया है. कमाई इससे ज्यादा भी हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement