Advertisement

क्या मिस यूनिवर्स 2017 का ताज जीत पाएंगी रोशमिता हरिमूर्ति?

रोशमिता हरिमूर्ति अगले साल फिलीपींस में होने वाली मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में इंडिया काे रीप्रेसेंट करेंगी. बंगलुरु की 22 साल की रोशमिता ने 15 कंटेस्टर्स को हराया है.

रोशमिता हरिमूर्ति रोशमिता हरिमूर्ति
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 12 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

रोशमिता हरिमूर्ति को मिस दिवा 2016 चुना गया है और वह अगले साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. बंगलुरू की 22 साल की रोशमिता ने 15 लड़कियों के बीच इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की है.

रोशमिता ने कहा कि इस कामयाबी से बेहद खुश हैं. ताज हासिल करने के बाद रोशमिता ने बताया कि यह एक अत्यंत उत्साहपूर्ण यात्रा थी. यह मेरे लिए एक अद्भुत अनुभव रहा है. सभी कार्यों और प्रतियोगिताओं ने वास्तव में मुझे एक विजेता बनने में मदद की है.

Advertisement

मॉडल अभी इंटरनेशनल बिजनेस विषय की पढ़ाई कर रही है और उसका कहना है कि वह जल्दी ही मिस प्रतियोगिता 2017 के लिए तैयारी शुरू कर देंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement