Advertisement

Sa Re Ga Ma Pa grand finale: जबलपुर की इश‍िता व‍िश्वकर्मा बनीं व‍िनर

Sa Re Ga Ma Pa grand finale : पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा का रविवार को ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया. अंतिम छह कंटेस्टेंट के बीच ये मुकाबला हुआ, जिसमें जबलपुर की इश‍िता व‍िश्वकर्मा अव्वल रहीं.

सा रे गा मा पा सा रे गा मा पा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा का रविवार को ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया. अंतिम छह कंटेस्टेंट के बीच ये मुकाबला हुआ, जिसमें जबलपुर की इश‍िता व‍िश्वकर्मा अव्वल रहीं. उन्हें पुरस्कार के रूप में पांच लाख रुपए और एक हुंडई कार दी गई. इस घोषणा के साथ ही ये सीजन समाप्त हो गया. इस मुकाबले में टॉप 6 फाइनिस्ट में असलम माजीद, ऐश्वर्या पंडित, साहिल सोलंकी, सोनू गिल, तन्मय चतुर्वेदी और इतिशा विश्वकर्मा शामिल हुए थे.

Advertisement

शो में फिल्म मणिकर्णिका की स्टार कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे भी मेहमान के तौर पर पहुंचीं. अंकिता ने मंच पर झलकारी बाई के रूप में दमदार परफॉर्मेंस दी.  इस दौरान जोरू का गुलाम नाम से मशहूर सोनू गिल ने सारेगामापा के मंच पर अपनी पत्नी से दोबारा शादी की. उन्होंने अपनी फाइनल परफॉर्मेंस वाइफ को समर्पित की.

शो के दौरान सिंगर सुनिधि चौहान ने कंटेस्टेंट साहिल सोलंकी के साथ परफोर्मेंस दी. उन्होंने सिंबा का गाना आंख मारे गाया. इसके बाद पद्मावत के गाने खलीबली गाया. इस शो में सुनिधि और सिंगर जावेद अली ने ट्रॉफी के साथ शो में एंट्री की.

शो को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं, जबकि ऋचा शर्मा, शेखर रावजियानी और वाजिद खान इसके जज हैं. जजों ने भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी.

कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे ने अपनी मौजूदगी से शो में चार चांद लगाए. बता दें कि फिल्म मणिकर्णिका  में कंगना रानी लक्ष्मी बाई और अंकिता झलकारीबाई की भूमिका निभा रही हैं. रिपब्लिक डे के मौके पर फिल्म को रिलीज किया गया है.

Advertisement

महारानी लक्ष्मीबाई के किरदार में कंगना के लुक और एक्टिंग की प्रशंसा की जा रही है. फिल्म की पहले दिन की कमाई भी ठीक रही है. मगर मणिकर्णिका भी पायरेसी की मार से बचने में नाकाम रही. फिल्म ऑनलाइन लीक हो चुकी है. पायरेसी पिछले कुछ समय में एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया है. बड़े बजट से लेकर छोटे बजट की फिल्मों को इसका नुकसान उठाना पड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement