Advertisement

साइको सैयां रिलीज, गाने में दिखी प्रभास-श्रद्धा कपूर की जबरदस्त केमिस्ट्री

प्रभास और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो में इस फ्रेश जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए लोग उत्साहित हैं. फिल्म के गाने साइको सैयां का टीजर देखने के बाद फैंस में इस गाने को देखने के लिए जबरदस्त एक्साइटमेंट थी. आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ, साहो का यह गाना साइको सैयां रिलीज हो गया है.

साइको सैंय्या में श्रद्धा कपूर और प्रभास साइको सैंय्या में श्रद्धा कपूर और प्रभास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

प्रभास और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो में इस फ्रेश जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए लोग उत्साहित हैं. फिल्म के गाने साइको सैयां का टीजर देखने के बाद फैंस में इस गाने को देखने के लिए जबरदस्त एक्साइटमेंट थी. आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ, साहो का यह गाना साइको सैयां रिलीज हो गया है.

गाने में प्रभास और श्रद्धा की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. पार्टी साउंड ट्रैक में श्रद्धा कपूर इमेरल्ड ग्रीन कटआउट ड्रेस में गॉर्जियस लग रही हैं. वहीं प्रभास ब्लैक टी-शर्ट और जींस एंड जैकेट पहने हैं. डांस फ्लोर पर दोनों के डांस मूव्स आकर्षक लग रहे हैं. बता दें कि इस गाने को तेलुगू, तमिल, हिंदी और मलयालम वर्जन में रिलीज किया गया है.

Advertisement

इस गाने को अनिरुद्ध रविचंदर, ध्वनि भानूशाली और तनिष्क बागची ने गाया है. इसे तनिष्क बागची ने म्यूजिक दिया है और श्रीजो ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं.

बता दें कि फिल्म साहो का निर्देशन  सुजीत ने किया है जबकि वामसी प्रमोद ने इसे प्रोड्यूस किया है. साहो से श्रद्धा कपूर साउथ मूवीज में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, वेन्नेला किशोर, मुरली शर्मा, अरुण विजय, प्रकाश बेलवडी, एवलिन शर्मा, सुप्रीथ, लाल, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, टिनू आनंद भी शामिल हैं. साहो 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement