Advertisement

बजट जितना भी वीकएंड पर नहीं कमा पाई 'साला खड़ूस'

इस शुक्रवार रिलीज हुई 'साला खडूस' से काफी उम्मीदें की जा रहीं थी. पर वीकएंड पर फिल्म का कलेक्शन धीमा दिखा.

फिल्म 'साला खडूस' फिल्म 'साला खडूस'
दीपिका शर्मा/IANS
  • मुंबई,
  • 02 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

अभिनेता आर. माधवन अभिनीत दो भाषाओं में बनी फिल्म 'साला खडूस' ने शुरुआती वीकएंड में 9.93 करोड़ रुपये कमाए. शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगरा प्रसाद ने किया है और इसके निर्माता राजकुमार हिरानी हैं.

फिल्म की कहानी बॉक्सिंग कोच के रूप में माधवन के इर्द-गिर्द घूमती है , जो रितिका सिंह को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

हिंदी और तमिल में रिलीज हुई फिल्म ने शुक्रवार को 2.19 करोड़ रुपये बटोरे और रविवार को इसने लगभग दोगुनी 4.2 करोड़ रुपये की कमाई की.

एक बयान के मुताबिक, विज्ञापन और विपणन खर्च समेत मात्र 15 करोड़ रुपये के कम बजट में बनी फिल्म के लिए कमाई का यह आंकड़ा अच्छा माना जा सकता है.

व्यापार विश्लेषकों के मुताबिक, फिल्म ने साप्ताहांत में अच्छा प्रदर्शन किया है और आने वाले दिनों के लिए भी फिल्म से यही उम्मीद की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement