Advertisement

अक्षय की हाउसफुल 4 से भिड़ेगी भूमि-तापसी की फिल्म, ऐसा है पब्लिक का रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म सांड की आंख का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. तापसी ने अपनी ये फिल्म माताओं को समर्पित की है.

सांड की आंख का एक सीन सांड की आंख का एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म सांड की आंख का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. तापसी ने अपनी ये फिल्म माताओं को समर्पित की है. फिल्म का ट्रेलर दमदार है और इस पर लोगों का रिएक्शन भी. एक यूजर ने लिखा, "तापसी और भूमि आप दोनों बॉम्ब हो. बहुत प्रेरणादायक और शूटर दादियों आप दोनों बहुत बहुत अच्छी लग रही हो. मुझे पता है कि इस दिवाली मैं क्या करने जा रहा हूं."

Advertisement

फिल्म के अंत में लड़कियों के उम्र छिपाने वाली बात से जोड़ कर जो डायलॉग रखा गया है वो लोगों को बहुत पसंद आया है. इसके बारे में एक यूजर ने लिखा, "कमाल का ट्रेलर है मैडम. खास तौर से ट्रेलर का अंत. भूमि पेडनेकर के द्वारा महिलाओं के लिए बोला गया ये डायलॉग आपके रोंगटे खड़े कर देता है." एक यूजर ने तापसी पन्नू की तारीफ में लिखा, "इस रॉकिंग परफॉर्मेंस के लिए कोई शब्द नहीं हैं. आप अपने टैलेंट से सरप्राइज करने में कभी फेल नहीं होते."

फिल्म में एक डायलॉग है जब शूटर दादी को अक्षय कुमार की कसम देकर किसी काम के लिए राजी किया जाता है और वो कहती हैं, "ये अक्षय कुमार मरवाएगा एक दिन." इस डायलॉग पर यूजर्स ने खूब कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "वाह जिससे क्लैश कर रहे हो उसी के नाम पर बज बढ़ा रहे हो. सीधा डायलॉग ही रख दिया. अभी भी वक्त है अगर फिल्म अच्छी बनाई है तो डेट चेंज कर दो वरना अक्षय कुमार वाकई में मरवा देगा आपके प्रोड्यूसर्स को."

Advertisement

एक अन्य यूजर ने लिखा, "मतलब अक्षय कुमार से क्लैश करोगे और उसी के नाम पर अटेंशन लोगे." बता दें कि इसी साल दिवाली पर अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 रिलीज होने जा रही है और सांड की आंख की रिलीज डेट भी दिवाली पर ही रखी गई है. दोनों अपने तरह की दमदार फिल्में हैं और दोनों का क्लैश होना है. हालांकि दोनों ही फिल्मों का जॉनर अलग-अलग है इसलिए फिल्मों के बिजनेस एक दूसरे को प्रभावित करें इसकी संभावना कम ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement