Advertisement

जब अमिताभ के सामने सचिन तेंदुलकर को बेटे के कारण होना पड़ा शर्मिंदा

सचिन तेंदुलकर ने अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें अमिताभ के सामने शर्मिंदा होना पड़ा था.  

अमिताभ बच्चन और सच‍िन तेंदुलकर अमिताभ बच्चन और सच‍िन तेंदुलकर
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

अमिताभ बच्चन के 75 जन्मदिन पर हर सेलेब्स ने उनके साथ अपने किस्सों को शेयर किया. सचिन ने जो किस्सा बताया, वह बेहद दिलचस्प है. उन्होंने बताया कि एक बार किस तरह उन्हें अपने बेटे अर्जुन की अजीब शरारत के कारण बिग बी के सामने शर्मिंदा होना था.

सचिन ने बताया, 'जब अर्जुन डेढ़ साल का था, जब यह वाकया हुआ. मैं और अमिताभ बच्चन एक टीवी एड की शूटिंग कर रहे थे. अर्जुन हमारी गोद में बैठा संतरा खा रहा था और जैसे ही अर्जुन का संतरा खत्म हुआ, उसने अमिताभ के कुर्ते से अपने हाथ पोंछ दिए. ये सब देखकर मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या करूं. उस समय मैं काफी शर्मिंदा हो गया था.' सचिन ने आगे कहा, मैं बहुत छोटा था, तब मैं सिर्फ अमिताभ बच्चन साहब की फिल्म देखने लिए सिनेमाघर में जाता था. मुझे सबसे ज्यादा उनका एक्शन पार्ट पसंद है.'

Advertisement

मालदीव से परिवार संग 75वां बर्थडे बैश मनाकर लौटे Big B

बता दें कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने 75वां जन्मदिवस मालदीव में मनाया है. इस खास अवसर को सेलिब्रेट करने वह फैमिली के साथ मालदीव गए थे. कलीना एयरपोर्ट पर उनके साथ अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या, श्वेता, जया बच्चन, नव्या नवेली नजर आए.

मालदीव में बिग बी का बर्थडे धमाकेदार अंदाज में मनाया गया. जन्मदिन को खास बनाने के लिए जूनियर बच्चन ने पापा को हटके अंदाज में बर्थडे विश किया. अभिषेक ने समंदर किनारे बिग बी को जलती हुई फ्लेम के जरिए बर्थडे विश कर सरप्राइज किया था.

राज ठाकरे ने बताई अमिताभ से विवाद की वजह, 266 शब्दों की FB पोस्ट में दी शुभकामना

मिड डे की खबर के मुताबिक, ऐश्वर्या, अभिषेक और श्वेता ने इसकी पूरी प्लानिंग की थी. बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए उन्होंने एक प्राइवेट बीच चुना. जहां पर क्रैकर्स और केक का इंतजाम था. श्वेता नंदा अपनी बेटी नव्या नवेली के साथ नजर आईं. अभिषेक और ऐश्वर्या ने बिग बी के 75वें बर्थडे को खास बनाने की प्लानिंग की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement