Advertisement

70s के लुक में सैक्रेड गेम्स की स्टारकास्ट, नेटफ्लिक्स ने शेयर की फोटो

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन जल्द शुरू होने वाला है. शो के ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है.

सैक्रेड गेम्स 2 के सितारे सैक्रेड गेम्स 2 के सितारे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन जल्द शुरू होने वाला है. शो के ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. इस बीच नेटफ्लिक्स इंडिया ने वेब शो को लेकर बने बज को बरकरार रखने के लिए सैक्रेड गेम्स के सितारों की रेयर तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में वेब शो की पूरी स्टारकास्ट 70s के लुक में नजर आ रही है.

Advertisement

इंस्टा पर शेयर इस फोटो में पंकज त्रिपाठी, रणवीर शौरी, कल्कि कोचलिन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान, सुरवीन चावला, जतिन सरना, ल्यूक कैनी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा नेटफिल्क्स इंडिया ने नवाजुद्दीन, पंकज त्रिपाठी, सैफ अली खान, कल्कि कोचलिन के लुक और उनके किरदारों की बारीकी को समझाते हुए एक्टर्स की अलग झलक भी शेयर की है.

कुछ दिनों पहले सैक्रेड गेम्स का ट्रेलर रिलीज हुआ था. नेटफ‍ल‍िक्स ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा था- "बोले तो गेम ओवर." दूसरे सीजन में भी दर्शकों को खूब खराबा, सस्पेंस, क्राइम और थ्रिलर दिखेगा. इस बार कल्कि कोचालिन और रणवीर शौरी की एंट्री हुई है.

इस बार पंकज त्रिपाठी का अहम रोल होगा. वे गुरुजी का रोल निभा रहे हैं. कल्कि कोचलिन का किरदार बात्या का है, उनके किरदार पर सस्पेंस बना हुआ है. सैक्रेड गेम्स सीजन 2, 15 अगस्त को स्ट्रीम होगा. सीजन 2 को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है. बता दें, सैक्रेड गेम्स में सैफ अली खान पुलिस इंस्पेक्टर सरताज सिंह, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गणेश गायतोंडे के रोल में दिखेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement