Advertisement

सैक्रेड गेम्स: दूसरा सीजन आया नहीं, अभी से वायरल होने लगे फनी मीम्स

पॉपुलर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स 2 का नया टीजर र‍िलीज होने के बाद फैंस के बीच जबरदस्त बज बन गया है. सैक्रेड गेम्स के ह‍िट होने के बाद फैंस इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

सेक्रेड गेम्स 2 लुक सेक्रेड गेम्स 2 लुक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

पॉपुलर वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स 2 का नया टीजर र‍िलीज होने के बाद फैंस के बीच जबरदस्त बज बन गया है. सेक्रेड गेम्स के ह‍िट होने के बाद फैंस इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सोमवार को नए सीजन की पहली झलक नेटफ्ल‍िक्स ने शेयर की गई, ज‍िसके बाद सोशल मीड‍िया पर फनी मीम्स बनने शुरू हो गए हैं.

Advertisement

किसी यूजर ने नवाजुद्दीन का पैसे लुटाते हुए एक क्ल‍िप को शेयर किया है. इस अंदाज में नए सीजन का वेलकम किया जा रहा है.

पंकज त्रिपाठी पहले सीजन में भी काफी पसंद किए गए थे. उनके नए लुक को देखकर तो फैंस में क्रेज बढ़ गया है. कई यूजर्स ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए ल‍िखा है कि ये वही दोस्त है जो खुद स‍िंगल रहता है और दूसरों को र‍िलेशनश‍िप की एडवाइज देता है.

एक यूजर ने सीआइडी के मशहूर इंस्पेक्टर दया की समंदर किनारे इंतजार करते हुए तस्वीर शेयर करते हुए ल‍िखा है- नए सीजन का इंतजार.

कई यूजर्स के कमेंट में बस र‍िलीज की तारीख के बारे में पूछा गया है. लंबे वक्त से इंतजार में फैंस ने फनी इमेज शेयर करते हुए ल‍िखा है, र‍िलीज डेट बताओ.

Advertisement

बता दें नए प्रोमो में सीरीज की स्टारकास्ट सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी के साथ रणवीर शौरी और कल्कि कोचलिन नजर आती हैं. "इस खेल का बाप कौन" की लाइनर के साथ सैक्रेड गेम्स का प्रोमो साझा किया गया है. पहले सीजन को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने मिलकर निर्देशित किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement