Advertisement

सैक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने बेबी बंप संग ली सेल्फी, Photo

Surveen Chawla flaunts baby bump एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी फोटो शेयर की है. तस्वीर में उनके पति भी साथ में खड़े हैं. सुरवीन अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.

सुरवीन चावला अपने पति के साथ (इंस्टाग्राम) सुरवीन चावला अपने पति के साथ (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

Surveen Chawla flaunts baby bump टीवी-फिल्म एक्ट्रेस सुरवीन चावला प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. वे सेल्फी फोटो में पति अक्षय ठक्कर संग नजर आ रही हैं. सुरवीन मिरर को देखते हुए सेल्फी पोज दे रही हैं, वहीं उनके पति बेबी बंपकी तरफ इशारा कर रहे हैं. लॉन्ग स्ट्राइप्ड ड्रेस में सुरवीन खूबसूरत लग रही हैं. 

Advertisement

सुरवीन ने लंदन में नया साल सेलिब्रेट किया था. वे अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. उन्होंने इंस्टा पर कई ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनसे उनकी खुशी का पता चलता है. आने वाले बच्चे के लिए वे शॉपिंग कर रही हैं. उनके फेस पर प्रेग्नेंसी ग्लो दिखताहै. इसके लिए वे योगा करती हैं. प्रेग्नेंसी में भी सुरवीन खुद को फिट रखने की पूरी कोशिश करती हैं.

बता दें, सुरवीन ने 2015 में अक्षय ठक्कर से गुपचुप शादी की थी. उन्होंने 2017 में अपनी शादी का सीक्रेट खोला था. सुरवीन ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम करने का फैसला लिया है. मालूम हो कि सुरवीन चावला टीवी वर्ल्ड की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कसौटी जिंदगीकी, काजल, कहीं तो होगा जैसी कई सीरियल्स में काम किया है. 

वे फिल्मों में भी नजर आई हैं. एक्ट्रेस बोल्ड फिल्म हेट स्टोरी 2 में लीड रोल में दिखी थीं. सुरवीन तमिल, तेलुगू, पंजाबी सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं. पिछले साल सुरवीन चावला नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में दिखी थीं.जिसमें उनके काम की सराहना की गई थी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement