Advertisement

Sacred Games पर बोले नवाज- मेरे रोल में छ‍िपे हैं कई किरदार

सैक्रेड गेम्‍स पर बोले नवाज, इंटरव्यू में साझा किए अपने किरदार से जुड़े कई अनुभव.

नवाजुद्दीन स‍ि‍द्दकी नवाजुद्दीन स‍ि‍द्दकी
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 6 जुलाई को रिलीज हुई नेटफ्ल‍िक्‍स वेब सीरीज सैक्रेड गेम्‍स विवादों में आ गई है. इस सीरीज के एक सीजन में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खि‍लाफ अपमानजनक शब्‍द का इस्‍तेमाल किए जाने पर आपत्‍त‍ि की गई है. इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निर्माताओं पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.

Advertisement

इस वेब सीरीज में नवाजुद्दीन के किरदार का नाम गणेश गायतुंडे है. नेटफ्ल‍िक्‍स की ये सीरीज विक्रम चंद्रा के इसी नाम के नॉवल पर आधारित है, जिसकी कहानी मुंबई के अपराध जगत से जुड़ी है. सैक्रेड गेम्‍स को विक्रमादित्‍य मोटवानी और अनुराग कश्‍यप मिलकर निर्देश‍ित किया है.

Sacred Games में राजीव गांधी की बेइज्‍जती से भड़का नेता, नवाज के खिलाफ शिकायत

वेब सीरीज में अपने किरदार के बारे में नवाज ने हाल ही में द‍िए एक इंटरव्यू में कई अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता मेरे किरदार में र‍िप‍िटीशन है. जो लोग ये कहते हैं कि मैं एक जैसे किरदार कर रहा हूं वो दोहराव शब्द का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. मेरे अब तक के निभाए सभी माफ‍िया किरदारों से गणेश गायतुंडे का किरदार बिल्कुल अलग है. मेरे किरदार में उसके अतीत की परछाई साफ द‍िखाई दे रही है.

Advertisement

बता दें नवाज के किरदार को लेकर व‍िवाद खड़ा हो गया है. पश्‍च‍िम बंगाल के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने सैक्रेड गेम्‍स के एक एपिसोड में राजीव गांधी को नवाजुद्दीन के किरदार द्वारा 'फट्टू' बताया गया है. इसको अंग्रेजी सबटाइटल में आपत्‍त‍िजनक शब्‍द से अनुवादित किया गया है. 37 साल के कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव सिन्‍हा ने पुलिस में इसकी शिकायत कर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement