Advertisement

सैक्रेड गेम्स: राजीव गांधी पर विवादित शब्द नहीं हटाएगा नेटफ्ल‍िक्‍स

सैक्रेड गेम्स के एक डायलॉग में राजीव गांधी के खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया है. इसपर खूब राजनीति भी हुई. मामला कोर्ट तक पहुंचा.

सैक्रेड गेम्स का पोस्टर सैक्रेड गेम्स का पोस्टर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर सैक्रेड गेम्स पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा. नेटफ्ल‍िक्‍स पर आई भारत की पहली ओरिजनल वेब सीरीज रिलीज के बाद से चर्चा में है. इसमें पूर्व पीएम राजीव गांधी के खि‍लाफ अपमानजनक शब्‍द का इस्‍तेमाल किए जाने पर आपत्‍त‍ि जताई गई है. मामला कोर्ट और पुलिस के पास पहुंच गया है. इस बीच खबर है तमाम आपत्तियों के बावजूद नेटफ्ल‍िक्‍स ने विवादित डायलॉग को हटाने या बदलने से मना कर दिया है.

Advertisement

नेटफ्ल‍िक्‍स की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में सीनियर वकील चंदर लाल ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा. PTI से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मैंने अदालत में कहा कि नेटफिल्क्स का इस शब्द को बदलने को कोई इरादा नहीं है.

Sacred Games में राजीव गांधी की बेइज्‍जती से भड़का नेता, नवाज के खिलाफ शिकायत

नवाज के डायलॉग पर भड़का विवाद

पूरा विवाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बोले गए एक डायलॉग पर है. जिसमें नवाज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को फट्टू कहते हैं. डायलॉग चर्चा में आने के तुरंत बाद ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई. कांग्रेस की लीगल टीम ने दिल्ली हाई कोर्ट में ये सीन हटाने की याचिका भी दी. दूसरी तरफ राहुल गांधी ने ट्वीट पर फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन का हवाला देते हुए इस विवादित सीन को सपोर्ट किया था.

Advertisement

Sacred Games: राजीव गांधी की निंदा पर बोले अनुराग- आपत्तियों से फर्क नहीं पड़ता

क्या है सैक्रेड गेम्स की कहानी

बता दें, सैक्रेड गेम्‍स में 1980 के दशक के बैकड्राप को दिखाया गया है. इस वेब सीरीज में नवाजुद्दीन के किरदार का नाम गणेश गायतुंडे है. नेटफ्ल‍िक्‍स की ये सीरीज विक्रम चंद्रा के इसी नाम के नॉवल पर आधारित है, जिसकी कहानी मुंबई के अपराध जगत से जुड़ी है. सैक्रेड गेम्‍स को विक्रमादित्‍य मोटवानी और अनुराग कश्‍यप मिलकर निर्देशित किया है. नेटफ्ल‍िक्‍स ने इसके आगे की तीन सीरीज का भी ऐलान किया है. सैफ और नवाज के अलावा इस सीरीज में राधिका आप्टे, अनुप्रिया गोयनका और राजश्री देशपांडे भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement