Advertisement

सैक्रेड गेम्स सीजन 2: वापस आ रहा गणेश गायतोंडे, टीजर रिलीज

नेटफ्लिक्स की ऑरिजनल वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स के पहले सीजन को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और अब फैन्स इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

सैक्रेड गेम्स 2 सैक्रेड गेम्स 2
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन जल्द वापस आएगा. मेकर्स ने हाल ही में इस पॉपुलर वेब सीरीज के दूसरे सीजन का टीजर वीडियो रिलीज किया है. शुक्रवार को नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया.

एक रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे सीजन में गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी), सरताज सिंह (सैफ अली खान) एक बार फिर से नजर आएंगे. इसके अलावा पंकज त्रिपाठी भी इस बार अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. दूसरे सीजन में भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के रोल का निर्देशन अनुराग कश्यप ही करेंगे.

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के सिनेमा वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म मंटो हाल ही में रिलीज हुई है. नंदिता दास निर्देशित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म में मंटो की भूमिका निभाई है.

फिल्म की रिलीज से पहले नवाज ने कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने बताया कि वो An Ordinary Life: A Memoir की वापसी के बाद एक बार फिर किताब लिखेंगे. लेकिन इस बार सब झूठ-झूठ लिखेंगे. एक सवाल के जवाब में नवाज ने कहा, "अपनी बायोग्राफी (An Ordinary Life: A Memoir) पर विवाद के बाद उसे वापस लेने के फैसले से मैं काफी दुखी हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement