Advertisement

मर्सिडीज में भी बैठ कर लोग सड़क पर थूकते हैं, यह सोच की बात है: भूमि पेडनेकर

इंडिया टुडे द्वारा आयोजित सफाईगीरी प्रोग्राम में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर पहुंची. उन्होंने कहा कि सफाई लोगों की सोच पर निर्भर होती है, पढ़ाई पर नहीं.

भूमि पेडनेकर भूमि पेडनेकर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST

इंडिया टुडे द्वारा आयोजित सफाईगीरी प्रोग्राम में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर पहुंची. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत की इस मुहिम की शुरुआत बहुत जरूरी थी. देश में बदलाव आना बहुत जरूरी है. हमें सफाई के प्रति अपनी सोच को बदलने की जरूरत है.

हमें सरकार और अधिकारियों को इज्जत देनी चाहिए. रिश्वत देने का एटीट्यूड बदलना चाहिए. लोग सोचते हैं कि कुछ भी गलत कर के रिश्वत देकर बच जाएंगे.

Advertisement

उन्होंने अपनी बॉलीवुड जर्नी के बारे में कहा कि मैंने यहां ज्यादा संघर्ष तो नहीं किया लेकिन स्टीरियोटाइप को तोड़ा है और आगे भी तोड़ते रहूंगी. पहले यहां हीरोइनों की एक इमेज बन जाती थी और वो उसी में बंध के रह जाती थीं. लेकिन मैं अब इसे तोड़ रही हूं.

भूमि पेडनेकर बोलीं- 'मॉडर्न गर्ल हूं, मैंने कई लड़कों को डेट किया है'

भूमि ने आगे कहा- औरतें ज्यादा जिम्मेदार होती हैं. अगर उन्हें परिवार में कोई कुछ गलत करता दिख रहा है तो उन्हें रोको, मना करो. हिम्मत करने से ही आगे तक पहुंचोगी.

उन्होंने यह भी कहा कि कूड़ा फेंकने पर भारी जुर्माना लगाना चाहिए, लेकिन सिर्फ जुर्माना लगाने से ही कुछ नहीं होगा. लोगों को इसे फॉलो भी करना चाहिए. दूसरे देश के लोग नियमों को अच्छे से फॉलो करते हैं. जब लोगों की पॉकेट ढ़ीली होगी तभी वो सुधरेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि लोग मर्सिडीज में बैठकर भी सड़क पर थूकते हैं. पह पढ़ाई नहीं बल्कि सोच की बात है. लोगों में जागरुकता होनी चाहिए.

अब वजन नहीं बढ़ाना चाहती शुभ मंगल की एक्ट्रेस, कभी दिखती थीं ऐसी

जब उनसे पूछा गया कि वो भारत से क्या एक चीज फ्लश करना चाहेंगी. इस पर उन्होंने कहा कि यहां लिंगभेद बहुत है. मर्द और औरतों में बहुत फर्क किया जाता है. मेरे परिवार में कभी लड़कियों को लड़कों से अलग नहीं माना गया, लेकिन इंडस्ट्री में ये बहुत है.

भूमि पेडनेकर ने इस वर्ष का स्वच्छता ही चैंपियन अवॉर्ड दिया. यह अवॉर्ड ओपन डेफिकेशन फ्री हो चुके गांवों के प्रतिनिधियों को दिया गया.

आपको बता दें कि इंडिया टुडे ग्रुप ने सफाईगीरी अवॉर्ड की शुरुआत 2015 में किया था. गौरतलब है कि उसी साल पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की भी लॉन्चिंग हुई थी. इस साल इस समारोह की थीम 'गंदगी दहन सफाईगीरी के संग' है, जिसका लक्ष्य आज हमारे देश की प्रमुख बुरी चीजों को ध्वस्त करना है और देश के क्लीन चैंपियन्स का सम्मान करना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement