Advertisement

सैफ-करीना ने अफ्रीका में मनाया तैमूर अली खान का बर्थडे, तस्वीर वायरल

सैफ अली खान और करीना कपूर खान देश से बाहर अपना वैकेशन मना रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे तैमूर अली खान का बर्थडे मनाया. इससे पहले वे पटौदी हाउस में तैमूर की बर्थडे पार्टी रख चुके हैं.

सैफ और करीना ने तैमूर के बर्थडे पर इस तरह केक काटा. सैफ और करीना ने तैमूर के बर्थडे पर इस तरह केक काटा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान 20 दिसंबर को 2 साल के हो गए. सैफ और करीना ने साउथ अफ्रीका में तैमूर का बर्थडे खूबसूरत नजारे के बीच सेलिब्रेट किया. इसकी तस्वीर सोशल मी‍ड‍िया पर वायरल हुई है.  सैफ-करीना देश से बाहर अपना वैकेशन मना रहे हैं. इससे पहले वे पटौदी हाउस में तैमूर की बर्थडे पार्टी रख चुके हैं.

Advertisement

तैमूर अली खान अभी दो साल के हैं, लेकि‍न वे क‍िसी सेलि‍ब्रि‍टी की तरह ही पॉपुलर हो चुके हैं. करीना का कहना है कि उन्हें तैमूर को लेकर मीड‍िया के इतने अटेंशन से च‍िंता होती है. तैमूर के बर्थडे पर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है. करीना और सैफ ने अफ्रीका की हसीन वाद‍ियों के बीच केक काटा. तैमूर अपने बर्थडे पर ब्लू जैकेट और रेड पैंट पहना था. वहीं बर्थडे केक ग्रीन कलर का है.

कर‍िश्मा कपूर ने शेयर की तैमूर अली खान की तस्वीर, कहा- हैप्पी बर्थडे 'ल‍िट‍िल जान'

बर्थडे के मौके पर तैमूर अली खान की एक और तस्वीर वायरल हुई है. इसमें तैमूर अपनी मौसी कर‍िश्मा के साथ नजर आ रहे हैं. कर‍िश्मा ने अपने बच्चों समायरा और कियान कपूर के साथ तस्वीर सोशल मीड‍िया पर शेयर की है. इस फोटो के साथ कर‍िश्मा ने कैप्शन में ल‍िखा है-  हम सबकी जान नन्हे तैमूर को दूसरे बर्थडे की बधाई. हम तुम्हें बहुत प्यार करते हैं.

Advertisement

र‍िपोर्ट्स की मानें तो अपने बेटे के बर्थडे को एडवेंचर्स बनाने के लिए करीना-सैफ ने साउथ अफ्रीका का चुनाव कि‍या है. यहां करीना अपने प्रोफेशनल कम‍िटमेंट के ल‍िए भी आई हैं. करीना के लेटेस्ट फोटोशूट की कई तस्वीरें सामने आई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement