Advertisement

क्या सैफ अली खान-करीना कपूर खान के बीच अड़चन हैं तैमूर? एक्टर ने कही ये बात

तैमूर अली खान के जन्म के बाद से करीना कपूर खान की जिंदगी इतनी ज्यादा बिजी हो चुकी है कि वह अपने पति को ही वक्त नहीं दे पा रही हैं. वैलेंटाइन वीक में हग डे के दिन सैफ अली खान ने इस बारे में बताया.

करीना कपूर खान करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

तैमूर अली खान के जन्म के बाद से करीना कपूर खान की जिंदगी इतनी ज्यादा बिजी हो चुकी है कि वह अपने पति को ही वक्त नहीं दे पा रही हैं. वैलेंटाइन वीक में हग डे के दिन सैफ अली खान ने इस बारे में बताया. एक रेडियो शो पर सैफ ने अपनी पत्नी को संबोधित किया. उन्होंने कहा, "Hi! करीना, तुम्हारे रेडियो शो के लिए तुमसे एक सवाल पूछना अच्छा ख्याल है."

Advertisement

सैफ ने कहा, "एक बार आपको बच्चा हो जाए तो लोग कहते हैं कि रिश्ते और चीजें बदल जाती हैं. पत्नियां अपने बच्चे के साथ बिजी हो जाती हैं और रिश्ता धीरे-धीरे बदलने लगता है, और वह आपको उतना वक्त नहीं दे पाती जितना पहले दिया करती थी. तो मेरा सवाल ये है कि क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे पति को बच्चे के जन्म के बाद भी ज्यादा अटेंशन मिल सके और पति पत्नी को ज्यादा खुश रख सके?"

इस सवाल के जवाब में करीना ने कहा, "यह बहुत नटखट बात है सैफू कि तुमसे नेशनल रेडियो पर ये सवाल पूछा है, लेकिन मुझे इसका जवाब देना ही चाहिए. मुझे लगता है कि पति को हमेशा पत्नी का साथ देना चाहिए. बच्चे का मतलब होता है कि ढेर सारी जिम्मेदारियां और अगर तुम उन जिम्मेदारियों को शेयर करोगे तो पत्नी अपने आप खुश हो जाएगी. जहां तक मेरे अटेंशन की बात है... तो एक खूबसूरत लोकेशन पर अपनी पत्नी के लिए एक रोमांटिक डेट प्लान करो जहां तुम्हारा बेटा नहीं हो और फिर करिश्मा देखो."

Advertisement

करीना ने कहा, "यदि तुम्हारी पत्नी तुमसे ये कहे कि वह अपने बच्चे के साथ वक्त बिताना चाहती है तो तुम बुरा मत मानना. इसका मतलब ये नहीं है कि वह तुमसे कम प्यार करती है. इसका मतलब बस ये है कि उसका नजरिया कुछ देर के लिए बदल गया है. बहरहाल, तुमसे एक रोमांटिक डेट की उम्मीद करती हूं. बहुत जल्द."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement