Advertisement

लाल कप्तान: सैक्रेड गेम्स के बाद सैफ अली खान के इस अवतार से चौंक सकते हैं प्रशंसक

बाजार के बाद सैफ अली खान की आगामी एक्शन-ड्रामा फिल्म लाल कप्तान काभी लुक जारी हो गया है. लाल कप्तान से सैफ अली खान का जो लुक सामने आया है उसमें सैफ एक नागा साधु के अवतार में नजर आ रहे हैं.

लाल कप्तान में सैफ अली खान का नागा अवतार लाल कप्तान में सैफ अली खान का नागा अवतार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के लिए आने वाले दिन, काफी अच्छे साबित होने वाले हैं. सैफ अली खान स्टारर नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में दमदार अभ‍िनय से सैफ अली खान ने लोगों का दिल जीत लिया था. इस बीच एक्टर की आगामी फिल्म लाल कप्तान का भी लुक सामने आ गया है. 

एक्शन-ड्रामा फिल्म लाल कप्तान से सैफ अली खान का जो लुक सामने आया है उसमें सैफ एक नागा साधु के अवतार में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म से सैफ का पहला लुक है. लाल कप्तान को इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय की कलर यलो प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो लाल कप्तान की कहानी कहानी ड्रामा, बदला और धोखे पर आधारित है.

Advertisement

इरोज नाउ ने ट्वीटर पर लाल कप्तान में सैफ के नागा साधु वाला लुक साझा किया. लुक के सतह लिखा है, "राख से जन्मा, राख हो जाने को." पोस्टर में सैफ आखों में काजल लगाए नजर आ रहे हैं. उनके बाल भी साधुओं की तरह बंधे नजर आ रहे हैं. कूल डूड और रोमांटिक-कॉमेडी जैसे रोल्स करने वाले सैफ के नए अवतार से उनके फैंस चौंक सकते हैं. लाल कप्तान से पहले सैफ अली खान, बाजार में शेयर ब्रोकर के रूप में दिखे थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी.

इरोज इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील लुल्ला ने कहा, सैफ अली खान एक प्रतिभाशाली एक्टर हैं और फिल्म की यह स्क्रिप्ट उनके अंदर छिपे टैलेंट को लोगों के सामने लाएगी. इस फिल्म में ड्रेमैटिक कैरेक्टर्स हैं और इसकी कहानी बहुत मनोरंजक है. फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह ने किया है. यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार सैफ अली खान को नेटफिल्क्स के सेक्रेड गेम्स सीरीज और फिल्म बाजार में देखा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement