Advertisement

सैफ ने नहीं दिया CAA पर बयान, आमिर बोले- गायतोंडे भी अपने गुनाह जानता था

आमिर ने सैफ अली खान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा कि गायतोंडे को भी उसके गुनाहों के बारे में पता था.

सैफ अली खान सैफ अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से हाल ही में जब CAA पर उनका स्टैंड पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अभी चीजों को और बेहतर ढंग से समझने की कोशिश कर रहे हैं. उनके इस रिएक्शन पर सैक्रेड गेम्स में उनके को-स्टार रहे आमिर बशीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मालूम हो कि सैफ अली खान ने सैक्रेड गेम्स में सरताज की भूमिका निभाई थी और आमिर उनके साथी इन्वेस्टिगेटिव अफसर माजिद की भूमिका में थे.

Advertisement

इन दोनों ही किरदारों को काफी पसंद किया गया था. आमिर ने सैफ अली खान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा कि गायतोंडे को भी उसके गुनाहों के बारे में पता था. मालूम हो कि नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में गणेश गायतोंडे का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया था. गणेश गायतोंडे का किरदार वेब सीरीज में निगेटिव था और सैफ का किरदार पुलिस अफसर का था.

सैफ अली खान के लिए कही ये बात

बात करें आमिर के बयान की तो उन्होंने सैफ अली खान के बयान वाले ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "खुदा के लिए माजिद से बात करो सरताज। यहां तक कि गायतोंडे को भी उसके गुनाहों के बारे में मालूम था." बात करें सैक्रेड गेम्स के बारे में तो इस सीरीज का पहला सीजन काफी लोकप्रिय हुआ था और उसके बाद दूसरे सीजन के बारे में फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement