Advertisement

सैफ बोले- मैं अक्षय कुमार बनना चाहता हूं, बताई ये वजह

एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने अक्षय के साथ अपने करियर के शुरुआती दिनों की यादें ताजा कीं और कहा कि वो अक्षय कुमार की तरह बनना चाहते हैं.

सैफ अली खान सैफ अली खान
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

सैफ अली खान अब अक्षय कुमार की तरह बनना चाहते हैं. हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी ये ख्वाहिश जाहिर की है. आखिर सैफ के करियर की पहली बड़ी हिट मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी भी अक्षय के साथ ही आई थी. करियर के शुरुआती समय से  दोनों की जोड़ी बनी हुई है, लेकिन फिर भी ऐसा क्या है कि सैफ बड़े-बड़े कलाकारों को छोड़ अक्षय से प्रेरणा ले रहे हैं!

Advertisement

23 साल बाद आए थे साथ

हाल ही में सैफ अक्षय कुमार के टीवी शो The Great Indian Laughter Challenge में पहुंचे थे. यहां दोनों ने सन् 1994 में आई अपनी हिट फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के टाइटल ट्रैक पर डांस किया. इतने सालों बाद भी दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब थी. इस बारे में बात करते हुए  spotboyE.com को दिए इंटरव्यू में सैफ ने कहा कि अक्षय के साथ परफॉर्म करके आज भी उतना ही मजा आता है, जितना कि 23 साल पहले आया था. वह बिलकुल नहीं बदले हैं. आज भी अक्षय उतने ही सहज और मजाकिया हैं. उन्होंने मुझे शो के दौरान बहुत कम्फर्टेबल महसूस कराया. मैं उनकी सफलता से बहुत खुश हूं.

सिर्फ इतना ही नहीं, यहां सैफ काफी भावुक हो गए . उन्होंने बीते दिनों को याद करते हुए बताया कि जब हमने शुरुआत की थी, तब हम हर तरह की फिल्म कर लिया करते थे. हम दोनों में ही कुछ कमिया थीं, लेकिन जब हम साथ आते थे, तो कमाल की जोड़ी बन जाती थी. मगर उन्होंने अपने करियर में कुछ काफी अच्छे फिल्मों का चुनाव किया. अब जो फिल्में वो कर रहे हैं, उनसे मैं काफी प्रेरित हूं. मैं भी उन्हीं की तरह की फिल्में करना चाहता हूं.

Advertisement

वैसे ऐसा कम होता है कि बॉलीवुड में कोई किसी दूसरे स्टार की इतनी तारीफ करे, लेकिन सैफ ऐसा करने से बिलकुल नहीं चूके. बता दें कि जल्द ही सैफ की फिल्म शेफ रिलीज होने वाली है. यह जॉन फेवरू की साल 2014 में इसी नाम से बनी फिल्म का ऑफिशल रीमेक है. इस फिल्म को लेकर वह बेहद उत्साहित तो हैं ही, इससे उन्हें काफी उम्मीदें भी हैं. काफी समय से सैफ की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई है.  

शेफ के लिए भी सैफ से पहले थे अक्षय!

फिल्म के डायरेक्टर राजा कृष्णा मेनन इससे पहले अक्षय के साथ एयरलिफ्ट बना चुके हैं. इसलिए सुनने में आ रहा था कि इस फिल्म में शेफ के रोल के लिए भी पहले अक्षय का ही नाम चुना गया था. अक्षय असल जिंदगी में भी शेफ रह चुके हैं. लेकिन बाद में राजा कृष्णा मेनन ने ये साफ कर दिया कि उनके दिमाग में शुरुआत से ही इस रोल के लिए सैफ का नाम था. इस फिल्म से पहले सैफ सलाम नमस्ते में भी शेफ बने नजर आए थे. ‘शेफ’ के साथ साउथ की एक्ट्रेस पद्मप्रिया भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इससे पहले वह तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement