Advertisement

लव आज कल के फ्लॉप होने पर सैफ ने बेटी सारा से क्या बात की थी? एक्टर ने बताया

सारा अली खान की फिल्म लव आज कल के फ्लॉप होने पर जब सैफ अली खान से उनका रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने सारा को इस बारे में आगाह किया था. जानें सैफ अली खान ने बेटी सारा को उस वक्त क्या समझाया था.

सैफ अली खान और सारा अली खान सैफ अली खान और सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म लव आज कल ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. सैफ दीपिका की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया था और यही वजह थी कि जब इस फिल्म के दूसरे पार्ट की सुगबुगाहट शुरू हुई तो दर्शकों में एक अलग सा एक्साइटमेंट था. फिल्म में इस बार सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान कार्तिक आर्यन के साथ नजर आने वाली थीं. क्योंकि ये दोनों पहली बार साथ नजर आने वाले थे इसलिए बज कुछ ज्यादा ही बन गया.

Advertisement

वजह ये भी रही कि सारा कार्तिक पर क्रश होने की बात कॉफी विद करण में बोल चुकी थीं. हालांकि बावजूद इतने सारे बज और एक अच्छी फिल्म का सीक्वल होने के, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. इसे मिले जुले रिएक्शन मिले और सारा अली खान की ये पहली फ्लॉप फिल्म थी. इससे पहले सारा केदारनाथ और सिंबा जैसी हिट फिल्में दे चुकी थीं. सारा की फिल्म के फ्लॉप होने पर जब सैफ अली खान से उनका रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने सारा को इस बारे में आगाह किया था.

सैफ ने कहा कि मुश्किल वक्त में अपनी बेटी का हाथ पकड़ कर रखना एक बहुत अच्छा एहसास होता है. मैंने उसे मैसेज किया था कि क्या वो ठीक है? हालांकि मुझे लगता नहीं है कि इसकी जरूरत थी. वो (सारा) बहुत टफ है और स्मार्ट भी. उसे पता है चीजों से किस तरह जूझना है. मैंने बस उससे यही कहा कि तुम्हें इस सबसे गुजरना होगा. सैफ ने बताया कि उन्हें भी बहुत अजीब लगा होता अगर उन्होंने अपनी मां से अपनी असफलताओं के बारे में बात की होती. शायद इसीलिए सारा ने भी उन्हें नहीं बताया.

Advertisement
कैसे मिला था मुकेश खन्ना को महाभारत में भीष्म का रोल, दिलचस्प है किस्सा

शाहरुख खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, सरकार को दीं 25 हजार PPE किट

कार्तिक सारा की रिलेशनशिप

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान जमकर एक दूसरे का साथ एन्जॉय किया. सारा अली खान ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में ये बात कुबूल की थी कि उन्हें कार्तिक आर्यन पर क्रश है. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री न सिर्फ ऑनस्क्रीन बल्कि ऑफस्क्रीन भी देखने को मिली. दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement