
सैफ अली खान इन दिनों फिल्म जवानी जानेमन के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया. फिल्म जवानी जानेमन के सॉन्ग लॉन्च के दौरान सैफ ने कई चीजों पर खुलकर बात की.
जब सैफ से फिल्मों में उनके रोल्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं लकी हूं कि मुझे ओंकारा, तानाजी जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह के रोल्स करने का मौका मिला. प्रोड्यूसर Jay Shewakramani मेरे पास ये ऑफर लेकर आए. उनके हाथ में स्क्रिप्ट थी, लेकिन एक या दो साल हमने इसके बारे में बात नहीं की. मैं अपनी उम्र के हिसाब से रोल्स करना चाहता था. लेकिन मुझे पिता का रोल इंटरेस्टिंग लगा. ये पार्ट काफी कूल और डिफरेंट था.
बूढ़े होने से डरते हैं सैफ अली खान?
इसके अलावा जब सैफ ये पूछा गया कि क्या उन्हें बूढ़ा होने से डर लगता है तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- आपको दिल से जवान होना चाहिए. आपको अच्छा इंसान होना चाहिए. मुझे बहुत जवान नहीं होना है, लेकिन मुझे बहुत ज्यादा बूढ़ा भी नहीं होना है. लेकिन मैं खुश हूं. जब तक मुझे काम मिल रहा है. जब मैं रिटायर हो जाऊंगा तो चिल करूंगा. मुझे ये आइडिया पसंद है जब आप कुछ समय पैसा कमाने में लगाते हो और बाकी का रिलैक्स करने मैं. लाइफ में सबकुछ करने के लिए टाइम है.
फिल्म की बात करें तो जवानी जानेमन 31 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म से आलिया फर्नीचरवाला बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. मूवी में तब्बू भी अहम रोल में हैं.