Advertisement

दिलीप कुमार की रोज नजर उतारती हैं सायरा बानो, दिलचस्प है लवस्टोरी

सायरा बानो की निजी जिंदगी की बात करें तो वह भी किसी फिल्म से कम नहीं है. उन्होंने जब दिलीप कुमार से शादी की थी तब वह 22 साल की थीं और दिलीप कुमार 44 के. शादी के इतने साल बीतने के बाद भी सायरा आज भी दिलीप कुमार की रोज नजर उतारती हैं.

सायरा बानो और दिलीप कुमार (फोटो: ट्विटर) सायरा बानो और दिलीप कुमार (फोटो: ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

शानदार अदाकारा सायरा बानो ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. सायरा ने 17 साल की उम्र में पहली फिल्म जंगली में काम किया था. इसमें वह शम्मी कपूर के अपोजिट नजर आई थीं. इसमें सायरा  के काम को खूब पसंद किया गया और वह रातोंरात स्टार बन गई थीं. आज का दिन (23 अगस्त) सायरा बानो के लिए खास है. आज उनका जन्मदिन है. सायरा की निजी जिंदगी की बात करें तो वह भी किसी फिल्म से कम नहीं है. उन्होंने जब दिलीब कुमार से शादी की थी तब वह 22 साल की और दिलीप कुमार 44 के थे. शादी के इतने साल बीतने के बाद भी सायरा आज भी दिलीप कुमार की नजर उतारती हैं.

Advertisement

बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान सायरा से पूछा गया कि कई बार यह बात सुनी है कि दिलीब साहब को बचपन से नजर बहुत जल्दी लग जाती है. इसके लिए पहले उनकी दादी नजर उतारती थीं और फिर उनकी मां और फिर आप. क्या अब भी आप उनकी नजर उतारती हैं? इसके जवाब में सायरा ने कहा था, ''बिलकुल, आज भी. असल में दिलीप साहब बचपन से बेहद खूबसूरत रहे हैं. आज भी वह वैसे ही खूबसूरत हैं. उनको चाहने वाले दुनिया भर में हैं.''

''आज भी उन्हें बहुत जल्दी नजर लग जाती है. उनकी दादी और मां उनकी नजर कुछ और तरीके से उतारती थीं. क्योंकि किसी फकीर बाबा ने कहा था कि 15 साल की उम्र तक इस बच्चे को बुरी नजर से बचाकर रखना. इसलिए वे उनके माथे पर राख लगा देती थीं, लेकिन मैं उनकी नजर उतारने के लिए उनका सदका करती हूं. जिसमें गरीबों को अनाज और कपड़े देने के साथ उनकी जरूरतों की कुछ और चीजें दे देती हूं.''

Advertisement

दिलीप साहब के प्यार में पागल थीं सायरा बानो

सायरा, दिलीप साहब को दीवानों की तरह चाहती थीं. जब ये बात दिलीप को पता चली तो वह दो बार प्यार में असफल होने के बाद वह सायरा में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे. बताया जाता है कि उम्र में बड़ा गैप होने की वजह से भी वह कतरा रहे थे लेकिन सायरा ने हार नहीं मानी. उन्हें इंप्रेस करने के लिए सायरा ने उर्दू और पर्शियन भाषा तक सीखी. इसके अलावा सायरा ने दिलीप कुमार के लिए कई ऐसी चीजें की जिससे वह सायरा को पसंद करने लगे और 1966 में दोनों ने किसी को बिना बताए शादी कर ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement