Advertisement

सैराट के रीमेक से डेब्यू करेंगी श्रीदेवी की बेटी? डायरेक्टर मंजुले ने दिया ये बयान

सैराट के हिन्दी रीमेक में दो नए चेहरे श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नजर आ सकते हैं. हांलाकि, करण जौहर की इस फिल्म से सैराट के निर्देशक खुश नहीं हैं. जानें क्यों?

पर‍िणीति चोपड़ा और नागराज मंजुले पर‍िणीति चोपड़ा और नागराज मंजुले
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

मराठी फिल्म सैराट ने काफी लोकप्र‍ियता पाई थी. ओनर किलिंग पर बनी इस नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म में रिंकू राजगुरु और अकाश तोसर मुख्य भूमिका में थे. अब करण जौहर इस फिल्म का हिन्दी रीमेक बना रहे हैं. इस फिल्म के बारे में चर्चा है कि इससे श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी डेब्यू कर रही हैं. साथ में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी होंगे.

Advertisement

'सैराट' के निर्देशक की फिल्म में दिखेंगे अमिताभ, ये होगा किरदार

हालांकि, सैराट के डायरेक्टर नागराज मंजुले ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें सैराट के हिन्दी रीमेक से ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं. मंजुले ने कहा है, 'मैं फिल्म को लेकर अधिक आशान्व‍ित नहीं हूं, लेकिन मेरी शुभकामनाएं इसके साथ हैं. मुझे लगता है कि ये दिलचस्प होगा कि निर्माता पहले इस बात पर रिसर्च करें कि क्यों इसका मराठी वर्जन हिट रहा. जबकि इसके दूसरे वर्जन उतने सफल नहीं रहे.' बता दें कि फिल्म पंजाबी और तेलुगु में भी बन चुकी है. लेकिन मराठी के बराबर सफल नहीं रही. इस फिल्म ने मराठी में सौ करोड़ रुपए की कमाई की थी और दुनियाभर में प्रशंसा पाई थी.

जानें केबीसी में अमिताभ बच्चन के लिए कौन ढूंढकर लाया हिंदी के शब्द

Advertisement

सैराट के निर्देशक नागराज मंजुले पहली हिन्दी फिल्म बना रहे हैं. जिसमें अमिताभ बच्चन एक दिलचस्प किरदार निभाने वाले हैं. इस फिल्म का नाम रखा गया है झुंड. अमिताभ इसमें एक रियल लाइफ कैरेक्टर निभाएंगे. वे पुणे के रिटायर्ड टीचर विजय बारसे की भूमिका में होंगे. बारसे झुग्गी बस्त‍ियों के बच्चों को फुटबॉल सिखाते हैं. वे नागपुर में एनजीओ स्लम सॉकर्स के फाउंडर भी हैं. यह झुग्गी के बच्चों को फुटबॉल प्लेयर के रूप में तैयार करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement