Advertisement

कैंसर ने छीन ली यह सुरीली आवाज, गायिका सबिता चौधरी का निधन

दिवंगत गीतकार सालिल चौधरी की पत्नी व गायिका सबिता चौधरी कैंसर से अपनी लड़ाई हार गईं. गुरुवार को उनका निधन हो गया.

सबिता चौधरी सबिता चौधरी
मेधा चावला/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

प्रसिद्ध गायिका सबिता चौधरी का गुरुवार को उनके आवास पर निधन हो गया. वह पिछले पांच महीनों से कैंसर से पीड़ित थीं.

सबिता दिवंगत गीतकार सालिल चौधरी की पत्नी थीं. सबिता को जनवरी में फेफड़ों व थाइरॉइड के कैंसर की पुष्टि हुई थी.

नहीं रहे अभिनेता ओम पुरी, 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

भारतीय संगीत की सबसे महान प्रतिभाओं में शामिल रहे सालिल के साथ शादी के बंधन में बंधी सबिता चौधरी ने गायन के क्षेत्र में खुद की एक गहरी छाप छोड़ी. दशकों तक लोगों पर इनके कई बांग्ला गीतों का जादू छाया रहा.

Advertisement

नहीं रही बॉलीवुड की 'सबसे सशक्त मां'

उन्होंने कई हिंदी व बांग्ला फिल्मों के लिए पाश्र्व गायिका के तौर पर गीत गाए. इनके कुछ प्रसिद्ध बंगाली गीतों में 'ओइ झिलमिल झावर बॉनी', 'जारे जा जा मोनो पाकी' आदि शामिल हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सबिता के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया - प्रख्यात गायिका सबिता चौधरी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. मेरी संवेदना उनके परिवार, मित्रों तथा प्रशंसकों के साथ हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement