Advertisement

कपिल शर्मा का रैपिड फायर: सलमान-अरबाज-सोहेल खान, किसे पड़ी है सबसे ज्यादा डांट?

The Kapil Sharma Show Salman's Khandan: कपिल शर्मा के शो में खान ब्रदर्स और उनके पिता सलीम खान ने रंग जमाया. शो में कॉमेडी के पंच के अलावा कई मजेदार खुलासे भी हुए. बेटों की जिंदगी से जुड़े राज का खुलासा करते हुए सलीम खान ने बताया कि सलमान-अरबाज-सोहल खान में से सबसे ज्यादा डांट किसे पड़ी है.

सलीम खान- सलमान खान (फोटो : सोनी LIV) सलीम खान- सलमान खान (फोटो : सोनी LIV)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

The Kapil Sharma Show हाल ही में दि कपिल शर्मा शो में खान ब्रदर्स और उनके पिता सलीम खान ने रंग जमाया. शो में कॉमेडी के पंच के अलावा कई मजेदार खुलासे भी हुए. सलीम खान ने बेटों की जिंदगी से जुड़े कई राज खोले. साथ ही खान भाइयों की बचपन की शरारतों को पहली बार बेपर्दा किया. रैपिड फायर राउंड के दौरान कपिल ने सलीम खान से कई दिलचस्प सवाल पूछे. उन्होंने खुलासा किया कि बचपन में सलमान-अरबाज-सोहल में से सबसे ज्यादा डांट किसे पड़ी है.

Advertisement

डांटने के सवाल पर सलीम खान ने बताया, ''मैं डांटता तो नहीं हूं, लेकिन अपनी अहसमति बता देता हूं कि मुझे ये पसंद नहीं है. लेकिन बचपन में इनमें से सलमान सबसे ज्यादा डांट खाता था.'' कपिल ने दूसरा सवाल किया- तीनों बच्चों में से सबसे ज्यादा मेहनती कौन है? जवाब में सलीम खान ने कहा- ये पूछो कि सबसे ज्यादा सोता कौन है? बाद में कपिल ने कहा, चलो यही बता दीजिए. फिर सलीम खान ने कहा- "तीनों."

ऑडियंस में से एक सवाल हुआ कि आपके बच्चों ने बचपन में ज्यादा परेशान किया या जवानी में? सलीम खान ने जवाब दिया- ''बचपने से लेकर अभी तक परेशान किया जा रहा है.'' रविवार को टेलीकास्ट शो काफी एंटरटेनिंग रहा. बता दें, कपिल शर्मा ने लंबे समय के गैप के बाद टीवी पर वापसी की है. उनके इस शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. कपिल दर्शकों के चहेते हैं. इसलिए जब शो बंद हआ था तो लोगों को झटका लगा था.

Advertisement

कपिल से नाराज फैन की ये शिकायत

कपिल की एक फीमेल फैन ने खुलासा किया कि जब शो बंद हुआ था तो उन्हें लगा उनकी लाइफलाइन बंद हो गई है. फैन ने खुलासा किया कि वे कैंसर के आखिरी पड़ाव पर हैं. फैन ने कहा, ''मैं कपिल से नाराज हूं क्योंकि उनका शो एक साल से टेलीकास्ट नहीं हुआ. मैंने कपिल को उन्होंने बहुत मिस किया. कपिल की कॉमेडी देखकर मुझे लगता है कि मैं ठीक हो रही हूं  लेकिन जब शो बंद हुआ तो लगा सपोर्ट सिस्टम रुक गया.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement